चार साल बाद ‘घर लौटना’ अद्भुत रहा: कोहली

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठ विकेट की दमदार जीत दर्ज करने के बाद कहा कि चार साल बाद ‘घर लौटना’ अद्भुत अहसास रहा। मुंबई ने रविवार को तिलक वर्मा (84 नाबाद) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से आरसीबी के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोहली ने इस एकतरफा जीत में 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाये, जबकि उनके जोड़ीदार और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंद पर 73 रन की पारी खेली।

कोहली ने मैच के बाद कहा, “अद्भुत जीत। इतने सालों बाद घर वापसी करना अच्छा है। यह स्कोर खड़ा करने के लिये उनके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। तिलक ने अच्छी बल्लेबाजी की। फाफ ने पहले आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और बाद में मैंने भी साथ दिया। उन्होंने कहा, “आज जिस तरह से मैच हुआ, उससे मैं बहुत खुश हूं। नयी गेंद का सामना करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमने अच्छी तरह नयी गेंद का सामना किया। स्टेडियम में भीड़ खचाखच भरी थी, माहौल अद्भुत था। हमें मालूम था कि काफी समर्थन मिलने वाला है। यह समर्थन हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करता है।

कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी की, जिससे मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। डु प्लेसिस भले ही लक्ष्य के करीब पहुंचकर आउट हो गये, लेकिन कोहली ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर आरसीबी को जीत दिलाई। कोहली ने कहा, “आईपीएल के पहले मैच में इस तरह का प्रदर्शन करना हमारे लिये बहुत अच्छा था। पांच बार की चैंपियन मुंबई और चार बार की चैंपियन चेन्नई के बाद हमने ही सबसे अधिक बार प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई किया है। हमें बस टीम का संतुलन बनाये रखने की जरूरत है। हमें इस गति पर खेलने की जरूरत है और हमें इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। (वार्ता)

Sports

पेरिस में ओलंपिक खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे डॉ मनोज

विशेष संवाददाता काशी के वरिष्ठ चिकित्सक,समाज सेवी ,लेखक डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव आगामी 26 जुलाई से पेरिस मे हो रहे ओलंपिक खेल मे ,चिकित्सक (आफिसियल ) के रूप में भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। विदित हो कि डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव,इस समय उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट के अध्यक्ष और सेंट्रल […]

Read More
Sports

स्पिन ऑलराउंडर के रूप में भारत का बड़ा भविष्य बन सकते हैं अभिषेक

बायें हाथ से ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले शर्मा हैं पंजाब के नियमित गेंदबाज स्पिन ऑलराउंडर के रूप में सर जडेजा की जगह भारत को मिल सकता है बड़ा विकल्प सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’ नई दिल्ली। भारत की ‘यंगिस्तान’ ने जिम्बाब्वे में पहला टी-20 गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी की। कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की […]

Read More
Sports

दूसरे ही मैच में धमाका, अपने गुरु का रिकार्ड तोड़ भारत को दिलाई बड़ी जीत

खब्बू सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ली धमाकेदार इंट्री यशस्वी जायसवाल के आने के बाद खड़ी होगी सलामी जोड़ी की बड़ी समस्या नया लुक ब्यूरो टी-20 विश्वकप के लिए जब इस बल्लेबाज का चयन नहीं हुआ था, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर बड़ा तूफान खड़ा किया था। लोगों का कहना था […]

Read More