चार साल बाद ‘घर लौटना’ अद्भुत रहा: कोहली

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठ विकेट की दमदार जीत दर्ज करने के बाद कहा कि चार साल बाद ‘घर लौटना’ अद्भुत अहसास रहा। मुंबई ने रविवार को तिलक वर्मा (84 नाबाद) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से आरसीबी के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोहली ने इस एकतरफा जीत में 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाये, जबकि उनके जोड़ीदार और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंद पर 73 रन की पारी खेली।

कोहली ने मैच के बाद कहा, “अद्भुत जीत। इतने सालों बाद घर वापसी करना अच्छा है। यह स्कोर खड़ा करने के लिये उनके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। तिलक ने अच्छी बल्लेबाजी की। फाफ ने पहले आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और बाद में मैंने भी साथ दिया। उन्होंने कहा, “आज जिस तरह से मैच हुआ, उससे मैं बहुत खुश हूं। नयी गेंद का सामना करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमने अच्छी तरह नयी गेंद का सामना किया। स्टेडियम में भीड़ खचाखच भरी थी, माहौल अद्भुत था। हमें मालूम था कि काफी समर्थन मिलने वाला है। यह समर्थन हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करता है।

कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी की, जिससे मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। डु प्लेसिस भले ही लक्ष्य के करीब पहुंचकर आउट हो गये, लेकिन कोहली ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर आरसीबी को जीत दिलाई। कोहली ने कहा, “आईपीएल के पहले मैच में इस तरह का प्रदर्शन करना हमारे लिये बहुत अच्छा था। पांच बार की चैंपियन मुंबई और चार बार की चैंपियन चेन्नई के बाद हमने ही सबसे अधिक बार प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई किया है। हमें बस टीम का संतुलन बनाये रखने की जरूरत है। हमें इस गति पर खेलने की जरूरत है और हमें इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। (वार्ता)

Sports

फेंसिंग में अपनी धाक जमा रही है यशकीरत

एथलेटिक्स व स्वीमिंग को छोड़ फेंसिग में बनाया अपना करियर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 में जीते दो रजत पदक लखनऊ में दिखाया कमाल, अब यशकीरत की निगाह एशियन गेम्स पर लखनऊ। तलवारबाजी का इतिहास काफी पुराना है और भारत का इससे खास रिश्ता है लेकिन मौजूदा दौर में तलवारबाजी को ‘फेंसिग ‘ […]

Read More
Sports

सैफ चैंपियनशिप के ग्रुप-ए में भारत संग पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान को दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप 2023 के ग्रुप-ए में नेपाल और कुवैत के साथ रखा गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 जून से चार जुलाई के बीच बेंगलुरु में किया जायेगा। ग्रुप-बी में लेबनान, मालदीव, भूटान […]

Read More
Sports

लगातार दूसरी हार के साथ भारत सुदीरमन कप से बाहर

सुझोउ। चीनी ताइपे के हाथों मिली करारी शिकस्त के ठीक एक दिन बाद भारतीय टीम सोमवार को सुदीरमन कप के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया से 5-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। भारत के लिये टाई की शुरुआत करने उतरी ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मिश्रित युगल मुकाबले में गोह सून […]

Read More