CDO ने गोद लिए हुए आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में किया अंक पत्र का वितरण 

  • वास्तविक रुप से मिला है आदर्श विद्यालय का स्वरुप
  • CDO के पिताजी ने भी बच्चों को दी शुभकामनायें ,

नन्हें खान


देवरिया । गोद लिए हुए जनपद के बैतालपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत आदर्श प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने अपने पिताजी विजय बहादुर के साथ उपस्थित होकर कक्षा-पांच के पासआउट बच्चों को मार्कशीट का वितरण किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देने के साथ ही उन्हें गिफ्ट भी प्रदान किया। बताते चलें कि पासआउट बच्चों के विदाई समारोह का आयोजन कर मुख्य विकास अधिकारी ने एक नई परम्परा की पहल की है, जिससे बच्चों में अत्यन्त ही हर्ष देखा गया।

इस विद्यालय पर लगभग नौ महीने पूर्व ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के निरीक्षण के दौरान पहुँचे मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय की जर्जर भवन और संसाधनों के अभाव को देखा तथा विद्यालय को कायाकल्प के तहत चुना व इसके तहत साज-सज्जा व अन्य आवश्यक कार्यो को कराया। सबसे पहले भवनों की जर्जर स्थिति को क्रमिक सुधार, बिना किसी शासकीय सहयोग के स्वयं सेवी संगठनों, अन्य सम्मानित व्यक्तियों के सहयोग से विद्यालय के कमरों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, अत्याधुनिक किचन का निर्माण, बच्चों के खेलने के लिए स्लाईडर झुले, दिव्यांग शौचालय, लाईब्रेरी, स्मार्ट क्लास, आदि की व्यवस्था के साथ-साथ विद्यालय विद्यालय में आन्तरिक मूल्यांकन कराकर सर्वश्रेष्ठ 10 चिन्हित बच्चों को जनपद स्तरीय अधिकारी से गोद दिलाया।

इस विद्यालय में आर्गेनिक युक्त पोषण वाटिका का निर्माण, सोलर लाईट, विद्यालय में कई वर्षों से पड़े हुए मिट्टी के ढेर को हटवाकर उसमें फूल-पौधे एवं घास लगवाने का कार्य प्रारम्भ कराया गया। इसी विद्यालय में आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कराकर प्रि-प्राईमरी एजूकेशन की संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया गया व इस केन्द्र के नोडल अधिकारी जी०एस० प्रियदर्शी के हाथों उद्घाटन करवाया गया। विभिन्न उत्सवों, गणत्रंत दिवस, स्वतंत्रा दिवस, गांधी जयन्ती अवसर पर समय निकालकर स्वयं भी उपस्थित होकर बच्चों को प्रेरित करते रहे।

आज विद्यालय के परीक्षाफल के वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कक्षा-पांच के 25 बच्चों को अंक पत्र के साथ-साथ स्थानान्तरण प्रमाण पत्र दिया। कक्षा-पांच में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा संजना प्रजापति, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली संजना गौड, तृतीय स्थान पर रिया विश्वकर्मा ने अपने अनुभवों का साझा किया और यह बताया कि मुख्य विकास अधीकारी की देख-रेख व विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानन्द चौबे जी के कुशल मार्गदर्शन में हमने जो भी कुछ सीखा आगे आने वाले समय में पठन-पाठन करके देश का नाम रौशन करेंगे। इस कार्यक्रम में कक्षा-चौथी के छात्र प्रिंस विश्वकर्मा ने कक्षा 5वीं के छात्रों के बिदाई समारोह में एक भावनात्मक उद्बोधन प्रस्तुत किया और यह बताया कि इस विद्यालय को छोड़कर जा रहे हमारे बड़े भाई-बहन बहुत ही याद आयेंगे। तद्पश्चात शासन के निर्देश के क्रम में अपने गोद लिये गये विद्यालय के कक्षा चार में 37 बच्चे, कक्षा-तीन के 22 बच्चे, कक्षा-दो के 15 बच्चे, कक्षा-एक में 25 बच्चों को अंक पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के पूज्य पिताजी विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, ग्राम प्रधान सतेन्द्र यादव एवं सहायक अध्यापक अभय कुमार सिंह एवं रंजना यादव उपस्थित रहे।

Purvanchal

भारत केन्द्रित शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य है : शिव कुमार

गोंडा । शिक्षा का उद्देश्य केवल व्यक्ति को ज्ञान प्रदान करना नही बल्कि व्यक्ति के भावनात्मक, आध्यात्मिक एवं मानवीय संवेदना से परिपूर्ण बनाना है।” यही लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का है जिसमें बच्चों के 360 डिग्री मूल्यांकन पद्वति के द्वारा ‘व्यक्ति से परमेष्टि’ तक का विकास समाहित है। उक्त बातें मुख्य अतिथि विद्या भारती […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

जनता को बरगलाने का नया प्रपंचः पुलिस को हड़काओ, वीडियो वायरल कराओ

देवरिया विधायक के बाद कानपुर विधायक ने पुलिस पर झाड़ा रौब, वीडियो वायरल उत्तर प्रदेश में कदम-दर-कदम बदलती सियासत, मूल मुद्दे पर नेता बेफिक्र आरके मिश्र/लखनऊ यूं तो उत्तर प्रदेश की सियासत में शुरू से ही बाहुबलियों का दबदबा रहा है। साल 2017 से आई ‘भगवा’ सरकार ने माफिया का ऐसा मानमर्दन किया कि वो […]

Read More
Purvanchal

वर्षों से अधर में लटका है भोतहां रिसालपुर गांव का पंचायत भवन, ग्रामीणों में आक्रोश

उमेश तिवारी नौतनवां । महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में शासन की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्यवन सही ढंग से होता नजर नहीं आ रहा है। मामला लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भोतहा रिसालपुर गांव में पिछले पंचवर्षीय से बन रहा पंचायत भवन लगभग तीन सालों से अधर में लटका पड़ा […]

Read More