यश कुमार के साथ शादी के बाद फ़िल्म निर्माण में उतरी भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री निधि मिश्रा!

भोजपुरी फिल्मों की चुलबुली अभिनेत्री निधि झा अब निधि मिश्रा के नाम से जानी जाने लगी हैं। आजकल निधि मिश्रा के नाम की चर्चा इंडस्ट्री में बहुत जोर शोर से हो रही है। हो भी क्यों नहीं? निधि मिश्रा फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरते ही एक साथ तीन तीन फिल्मों के निर्माण की उद्घोषणा कर चुकी हैं। जिनकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बतौर निर्मात्री निधि मिश्रा की भोजपुरी फिल्मों के वर्सेटाइल स्टार यश कुमार की एक साथ तीन फिल्में फ्लोर पर शूटिंग के लिए गई हुई हैं। गुजरात के आनंद में अभी यश कुमार निधि मिश्रा के बैनर तले बन रही तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। ये तीन फिल्में “जोकर” “कभी अलविदा ना कहना” व “चाची नम्बर वन” हैं।

इन तीन फिल्मों के बारे में बात करते हुए यश कुमार कहते हैं कि इन तीनों फिल्मों की कहानी उनके दिल के बेहद करीब है, जो एक बेहतरीन सिनेमा बनकर लोगों के सामने आएंगी। अभी तक तो यश कुमार अपने होम प्रोडक्शन यश कुमार एंटरटेनमेंट,के बैनर तले फिल्में करते थे, लेकिन इस बार अब उनकी पत्नी के रूप में निधि मिश्रा भी उनके साथ ही फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। निधि मिश्रा ने बताया की अब वे अपना अधिकतर समय फ़िल्म निर्माण की बारीकियों को समझने में भी लगाएंगी। क्योंकि अच्छी फ़िल्म बनाने के लिए अच्छी कहानी के साथ अच्छी फिल्मी समझ का होना भी आवश्यक है। और बतौर निधि अब उन्हें फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरकर मजा भी आ रहा है। दर्शको को शीघ्र ही यश कुमार अभिनीत तीन बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।

Entertainment

उर्मिल रंग उत्सव : दूसरी शाम

‘केवट के राम’ ने दी विरासत संजोने की प्रेरणा लखनऊ, 17 जुलाई।आधुनिक भौतिकवादी संसाधनों के दौर में हम अपनी परम्पराओं को नकारते लोक संस्कारों से कितना दूर हो चुके हैं, पर वह हमारी अमूल्य धरोहर हैं। यही विरासत हमें सांसारिक रहते हुये अध्यात्म दर्शन से जोड़ती हैं। नयी पीढ़ी को ऐसे ही संदेश देती नौटंकी […]

Read More
Entertainment

सामाजिक उत्थान के विषय पर भोजपुरी फिल्म “बेटी हो तो ऐसी” लेकर आ रही हैं गुंजन पंत .!

कहते हैं कि बेटियां हमारे आसपास के परिदृश्य में अपने हुनर , अपनी काबिलियत से समाज का रुख तय करती हैं कि हमारा समाज किस तरफ जाएगा । बिन बेटियों के हमारे समाज की परिकल्पना ही अधूरी है । इसलिए आज की तारीख़ में भी हमारे समाज मे जो इज्जत और सम्मान बेटियों को हासिल […]

Read More
Entertainment

जादूगर राकेश ने बताया नशा नाश का दूजा नाम

लखनऊ। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मद्यनिषेध एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ ही प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम की उपस्थिति में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपनी रोचक जादू कला […]

Read More