नवरात्रि पर्व के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थ में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु चला विशेष अभियान

नन्हें खान

देवरिया। सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि 26 मार्च 2023 एवं 27 मार्च 2023 को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश एवं जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नवरात्रि पर्व के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थ में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर कुल 03 नमूनें संग्रहित किए गए। बीते दिनों 26 मार्च 2023 को, मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कनक स्वीट हाउस सलेमपुर से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। निरीक्षण के दौरान कनक स्वीट हाउस सलेमपुर के विनिर्माण इकाई में खाद्य पंजीकरण सभी दृश्य स्थान पर प्रदर्शित नहीं पाया गया। सीलिंग में जाला लगा हुआ है। डीप फ्रीजर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं है।

चूल्हे के आस-पास उचित साफ-सफाई नहीं पाई गई। फर्श पर जगह-जगह गढ्ढे बने हुए जिसमें पानी जमा हुआ है। विनिर्माण इकाई में स्थापित ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है फर्श पर पानी जमा है। रॉ मटेरियल का रखरखाव संतोषजनक नहीं है। उपरोक्त कमियों के सुधार हेतु FSSA की धारा 32 के अनुसार सुधार की सूचना, विभाग द्वारा जारी की गई। सुधार न किए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी बरहज द्वारा उपलब्ध कराए गए पुलिस बल के साथ की गई कार्यवाही के संबंध में बताया है कि संदीप कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पैना रोड बरहज देवरिया से रुदल गुप्ता s/० लाल प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान से बूंदी का लड्डू नमूना संग्रहित किया गया। सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मेन चौक बरहज बाजार से अनुराग स्वीट्स के प्रतिष्ठान से इमरती का नमूना संग्रहित किया गया।

FSW (Food Safety on Wheels) (सचल खाद्य प्रयोगशाला) द्वारा कृत कार्यवाही के विवरण में उन्होंने बताया है कि सहायक आयुक्त खाद्य गोरखपुर मंडल गोरखपुर द्वारा प्रदत एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से सुरौली पैकौली बाजार में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 25 नमूने जांच किए गए जिनमें छेने की मिठाई के 02 नमूना, कलाकंद 01 नमूना, बर्फी 01 नमूना, डोडा मिठाई 01 नमूना, बेसन का लड्डू 01 नमूना, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। कतरारी चौराहे पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 25 नमूने जांच किए गए जिनमें रसगुल्ला का 03 नमूना, छेने की मिठाई 01 नमूना, पनीर का 02 नमूना, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।
मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं मनीष मल्ल, सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। संग्रहित किए गए नमूनें खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, विश्लेषण के उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर Fssa act 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त अभियान निरंतर 30 मार्च तक तक जारी रहेगा।

Purvanchal

भारत केन्द्रित शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य है : शिव कुमार

गोंडा । शिक्षा का उद्देश्य केवल व्यक्ति को ज्ञान प्रदान करना नही बल्कि व्यक्ति के भावनात्मक, आध्यात्मिक एवं मानवीय संवेदना से परिपूर्ण बनाना है।” यही लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का है जिसमें बच्चों के 360 डिग्री मूल्यांकन पद्वति के द्वारा ‘व्यक्ति से परमेष्टि’ तक का विकास समाहित है। उक्त बातें मुख्य अतिथि विद्या भारती […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

जनता को बरगलाने का नया प्रपंचः पुलिस को हड़काओ, वीडियो वायरल कराओ

देवरिया विधायक के बाद कानपुर विधायक ने पुलिस पर झाड़ा रौब, वीडियो वायरल उत्तर प्रदेश में कदम-दर-कदम बदलती सियासत, मूल मुद्दे पर नेता बेफिक्र आरके मिश्र/लखनऊ यूं तो उत्तर प्रदेश की सियासत में शुरू से ही बाहुबलियों का दबदबा रहा है। साल 2017 से आई ‘भगवा’ सरकार ने माफिया का ऐसा मानमर्दन किया कि वो […]

Read More
Purvanchal

वर्षों से अधर में लटका है भोतहां रिसालपुर गांव का पंचायत भवन, ग्रामीणों में आक्रोश

उमेश तिवारी नौतनवां । महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में शासन की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्यवन सही ढंग से होता नजर नहीं आ रहा है। मामला लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भोतहा रिसालपुर गांव में पिछले पंचवर्षीय से बन रहा पंचायत भवन लगभग तीन सालों से अधर में लटका पड़ा […]

Read More