फ्लिपकार्ट ने किसानों, FPO को समर्थन देने और भारत में कृषि के विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘समर्थ कृषि’ कार्यक्रम शुरू किया,

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  (Flipkart India Private Limited) ने भारत के कृषक समुदायों और किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को अपने मंच के माध्यम से देश भर के बाज़ार तक पहुंच और मोलभाव की ज्‍या शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से ‘फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि’ कार्यक्रम शुरू किया। भारतीय किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, ‘फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि’  (‘Flipkart Enabled Agriculture’) कार्यक्रम का उद्देश्‍य बाज़ार पहुंच प्रदान करने और किसानों की क्षमता निर्माण करना है। इसके अतिरिक्त, यह उन्हें निरंतर विकास करने, बाज़ार के लिए तैयार होने और प्रासंगिक साझेदारी के माध्यम से मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने में मदद करेगा। कार्यक्रम के हिस्से के रूप में किसानों और FPO को उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए टैक्‍नोलॉजीज और सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्‍हें कुशल बनाया जाएगा।

फ्लिपकार्ट इंडिया ने FPO को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए कई उद्योग और सरकारी निकायों के साथ सक्रिय भागीदारी और सहयोग किया है – जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्यों के कृषि विभाग शामिल हैं। इन साझेदारियों के माध्यम से फ्लिपकार्ट इंडिया सीधे किसानों और FPO से दालें, बाजरा तथा साबुत मसाले की आपूर्ति लेने में सक्षम हुआ है, जिससे स्थानीय कृषि-अर्थव्यवस्था और पूरे भारत में हज़ारों किसानों की आजीविका को बढ़ावा मिला है।

फ्लिपकार्ट समूह के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, कि फ्लिपकार्ट इंडिया का किसानों और FPO के साथ गठजोड़ स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के रास्ते बनाने तथा राष्ट्रव्यापी स्तर पर उनकी उपज को बढ़ावा देने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। टैक्‍नोलॉजी, इनोवेशन और ई-कॉमर्स की क्षमता का उपयोग करके, फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि कार्यक्रम भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देगा और मूल्य श्रृंखला में किसानों से लेकर उपभोक्ताओं तक सभी को लाभान्वित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय कृषि क्षेत्र और ग्रामीण समुदायों के बीच महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव पैदा करना है।’ चावल, दालें, साबुत मसाले, आटा, बाजरा आदि जैसी 100 से अधिक जिंसों को कवर करने वाला यह कार्यक्रम स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा और फ्लिपकार्ट इंडिया के 450 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करेगा।

समर्थ कृषि कार्यक्रम का उद्देश्य 2023 के अंत तक आजीविका को बढ़ाकर और 2,500 FPO के साथ जुड़कर कृषि क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन को और अधिक समावेशी बनाना है। फ्लिपकार्ट इंडिया पहले ही देश भर में कई FPO जैसे ABY फार्मर्स, सत्य साई मैक फेड, जन जीवन, निराला हर्बल, सह्याद्री फार्म्स सप्लाई चेन और अन्य से जुड़ चुका है। अभी तक, फ्लिपकार्ट इंडिया ने 10,000 से अधिक किसानों को उत्पाद की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा पर प्रशिक्षित किया है, जबकि उन्हें अपनी बाज़ार पहुंच का विस्तार करने में सक्षम बनाया है।

 

 

Biz News Business International

EXCLUSIVE NEWS: बुध ग्रह के बारे में यह जानकारी आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

बुध पर है हीरे की 10 मील मोटी परत, जानकर रह पहले यहां मैग्मा का महासागर था, अत्यधिक दबाब में बना है हीरा रंजन कुमार सिंह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह एक बड़ा रहस्य छिपा सकता है। नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान से प्राप्त डेटा का उपयोग करते हुए, वैज्ञानिकों ने निर्धारित किया है कि […]

Read More
Biz News Business

Union Budget: भारत निर्माण के लक्ष्य के साथ किसान, कारोबार और रोज़गार को प्राथमिकता

मनीष खेमका चेयरमैन, ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट एवं सदस्य, जीएसटी ग्रीवाँस रिड्रेसल कमेटी मोदी सरकार ने अपने ताज़ा बजट में विकास की रफ़्तार और बढ़ायी है। भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए अब तक का सबसे अधिक 11.1 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। 30 लाख की आबादी से ज़्यादा वाले भारत के 14 […]

Read More
Biz News Business

भारत-नेपाल सीमा पर लाखों रुपये मूल्य की तस्करी का 102 बोरी चीनी लहसुन बरामद, तस्कर फरार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी निचलौल महराजगंज। नेपाल सीमा पर मंगलवार को निचलौल कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्करी कर भारत लाई जा रही एक ट्रॉली पर लदी 102 बोरी चीनी लहसुन जब्त की हालांकि तस्करी के आरोपी फरार हो गए। टीम लहसुन और वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई […]

Read More