
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। SSB और पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आज नेपाल से भारत तस्करी कर लाये जा रहे 75 शीशी नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी ऐक्ट में चालान कर दिया गया। बताते चलें कि बुधवार की सुबह भारत और नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पुलिस और SSB और आबकारी विभाग की संयुक्त पेट्रोलिंग चल रही थी। इसी दौरान मुडि़ला के पिपरहवा घाट पर एक व्यक्ति नेपाल से भारत आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 75 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ। जिसके ऊपर एक्साइज एक्ट की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नौतनवा सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे। अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार, क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में बुधवार को 75 शीशी नेपाली शराब के साथ मुडि़ला निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।