प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे और प्रिंसेस एलिजाबेथ भारत की यात्रा पर

शाश्वत तिवारी


भारत पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है, सभी देशों के शीर्ष नेता भारत का दौरा कर रहे हैं और यहाँ हो रही प्रगति की प्रसंशा कर रहे हैं। डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक और प्रिंसेस मैरी एलिजाबेथ भारत दौरे पर है। यहाँ उन्होंने शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात की, राजघाट पर महात्मा गांधी को सम्मान दिया, आगरा जाकर ताजमहल को देखा साथ ही अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि डेनमार्क का ये शाही जोड़ा 26 फरवरी से दो मार्च तक भारत की चार दिवसीय यात्रा पर है। चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचने के बाद डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक और प्रिंसेस मैरी एलिजाबेथ विदेश मंत्री एसo जयशंकर से भी मिले विदेश मंत्री ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया और कहा कि भारत यात्रा के दौरान रॉयल हाइनेस, क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और डेनमार्क की राजकुमारी मैरी एलिजाबेथ से मुलाकात करके खुशी हुई। उनके साथ नए भारत के निर्माण के विभिन्न पहलुओं को साझा किया। हमारी बातचीत में विशेष रूप से स्थिरता और डिजिटल डिलीवरी शामिल थी।

ये भी पढ़ें

भारत की यात्रा पर जर्मन चांसलर, भारत की तरक्की पर जमकर तारीफ की,

प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक और प्रिंसेस मैरी एलिजाबेथ रविवार को जब उत्तर प्रदेश स्थित ताज नगरी पहुंचे तो यहां फोक डांस से उनका स्वागत किया गया बाद में दोनों ने ताजमहल को देखा। इसके बाद सोमवार दोपहर दोनों महात्मा गाँधी को सम्मान देने राजघाट पहुंचे। दो दशकों में डेनमार्क से यह पहली शाही यात्रा है, जो हमारे बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने का काम करेगी।

International

तीन महीने में दूसरी बार संसद में विश्वास मत पर मतदान, प्रचण्ड को मिला बहुमत

उमेश तिवारी काठमांडू / नेपाल। नेपाल की राजनीति में पिछले दिनों हुए उठापटक के बीच तीन महीने में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचण्ड’ को दूसरी बार संसद में विश्वास का मत लेना पड़ा। नेपाल में दो महीने में ही सत्ता गठबंधन में आए बदलाव के बाद संवैधानिक बाध्यता की वजह से विश्वास का मत लेने […]

Read More
International

भारत-जापान के आपसी संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई

 शाश्वत तिवारी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे करीब 27 घंटे तक भारत में रहेंगे। दिल्ली पहुंचकर जापानी प्रधानमंत्री ने राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यात्रा पर आए जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

Read More
International

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन, दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग में होगी वृद्धि

शाश्वत तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वर्चुअल मोड में भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (IBFP) का उद्घाटन किया। इस पाइपलाइन के निर्माण की आधारशिला दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2018 में रखी थी। विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड 2015 से बांग्लादेश […]

Read More