
सोनौली । भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर रविवार की देर शाम आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पूरे दलबल के साथ संवेदनशील स्थानों और गांव का भ्रमण कर लोगों से आपसी सौहार्द, भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। सरहद के मुख्य मार्ग सहित पगडंडियों पर एसएसबी और पुलिस एवं नेपाल पुलिस के साथ सयुक्त रूप से गस्त किया गया तथा सीमावर्ती गांव में पेट्रोलिंग किया गया।
नेपाल से भारत तथा भारत से नेपाल आने वाले सभी लोगों की सीमा पर गहनता से जांच भी की जा रही है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सीमावर्ती गांव सहित नगरों में पुलिस सर्तक है। लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की गई है। आगामी त्योहार को देखते हुए सीमा पर चौकसी और तेज कर दी गई है । इस मौके पर चोकी प्रभारी अंकित कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।