डेविड वार्नर बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर

नई दिल्ली। कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर भारत के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इलाज के लिए वह सिडनी जाएंगे और मार्च के अंत में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उनके भारत लौटने की उम्मीद है। दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर की बायीं कोहनी में लगी थी। एक्स रे रिपोर्ट में कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। कोहनी की चोट के दो ओवर बाद ही उनके हेलमेट में एक गेंद लगी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।

टीम प्रबंधन के अनुसार शुरू में ऐसा लगा था कि वार्नर की कोहनी में लगी चोट मामूली है और वह भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट खेल सकते हैं मगर चिकित्सकों ने उन्हे अनफिट करार दिया गया है। सोमवार रात तक वार्नर तीसरा टेस्ट खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहे थे लेकिन असहनीय दर्द और परीक्षण के बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर मैच के लिये खारिज कर दिया गया जिसके बाद वे अपने परिवार के साथ घर लौट जाएंगे। टीम में वार्नर का स्थान ट्रैविस हेड ले सकते है। हेड 2018 में वोरसेस्टरशायर के लिए एक काउंटी चैंपियनशिप मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होने सिर्फ दो बार ओपनिंग की है।

उधर, कैमरून ग्रीन के इंदौर में खेलने की पूरी संभावना है वहीं दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों की तीसरे टेस्ट में छुट्टी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही जोश हेजलवुड को दौरे से बाहर कर चुका है मगर तीसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क की फिट होने के बाद वापसी लगभग तय है। हालांकि पहली बार पिता बन रहे मिचेल स्वेपसन भी स्वदेश लौट जायेंगे। कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद स्वदेश चले गए थे लेकिन वर्तमान में वह इस सप्ताह बाद में लौटने वाले हैं और उनके इंदौर में खेलने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट के लिए स्वदेश लौटने को इच्छुक कुछ टीम सदस्यों को रिलीज कर सकता है। (वार्ता)

Sports

लिवरपूल मिडफील्डर लीवा ने दिल की बीमारी के बाद संन्यास लिया

पोर्तो एलेग्रे। ब्राजील, लिवरपूल और लाज़ियो के पूर्व मिडफील्डर 36 वर्षीय लुकास लीवा ने नियमित चिकित्सा परीक्षणों में दिल की बीमारी का पता लगने के बाद शुक्रवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने ब्राजील के क्लब ग्रेमियो में संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने 2005 में इस क्लब से अपने करियर […]

Read More
Sports

पैदलचाल : विकास, परमजीत ने ओलंपिक 2024 में जगह बनायी

नोमी/जापान। भारत के 20 किलोमीटर पैदल चालक विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट ने रविवार को यहां एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 और विश्व चैंपियनशिप 2023 के लिये क्वालीफाई कर लिया। विकास (एक घंटा, 20 मिनट, पांच सेकंड) और परमजीत (एक घंटा 20 मिनट, आठ सेकंड) ने 20 किलोमीटर पैदलचाल की […]

Read More
Sports

धोनी-युवराज के बाद भारत को मिला नम्बर-पांच का हीरो

विश्वकप फ़तह में निभा सकता है बड़ा रोल ओपनिंग विकल्प के साथ-साथ मध्यम क्रम की रीढ़ बन सकते हैं राहुल गजेंद्र चंद मुम्बई। कभी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहे लोकेश राहुल इन दिनों मध्यम क्रम के शानदार बैट्समैन साबित हो रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 75 रनों […]

Read More