
प्रतापगढ़। दो दिवसीय पांचवा शिवाला महोत्सव पूरे ईश्वरनाथ के दूसरे दिवस आयोजित कार्यक्रम में जहां नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा विविध प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया वहीं आरडीएन झांकी ग्रुप के डायरेक्टर धर्मेंद्र लहरी के नेतृत्व में अंकित सम्राट, विंदू राज, ज्ञान प्रताप,आकाश पटेल, शिव शेष पटेल सहित अन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महौल को भक्तिमय बना दिया। शिव भक्तों ने हर- हर महादेव के जमकर जयकारे लगाए। पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय के माहौल में रंग उठा। वहीं भुपिया मऊ के गौरी शंकर मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने जलाभिषेक दिया।
बबुरहा गांव में स्थित शिव मंदिर पर भक्तो ने जलाभिषेक किया। इस दौरान भुपियामऊ पूर्व प्रधान आलोक सिंह, बबुरहा में राजेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव और शिवाला महोत्सव कार्यक्रम में शिव भक्तों जनसमूह उमड़ा रहा। कुंडा में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को प्रसिद्ध बाबा हौदेश्वरनाथ में जलाभिषेक करने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा विधायक राजा भैया पहुंचे। उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। उन्होंने मां गंगा के दर्शन के उपरांत बाबा हौदेश्वरनाथ का जलाभिषेक व पूजन किया। इस दौरान बाबागंज विधायक विनोद सरोज, प्रमुख कुण्डा संतोष सिंह, मुकुर सिंह, प्रधान विनोद यादव व सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।