मानव की सेवा सबसे बडा धर्म व ईश्वरीय गुण : डॉ. दिनेश शर्मा 

लखनऊ। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मानव की सेवा ही सबसे बडॉ धर्म  व ईश्वरीय गुण है। ममता चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि शिविर में आज  ऐसे चिकित्सक नि:शुल्क चिकित्सा  प्रदान करने के लिए आए है। जिनसे उपचार कराने के लिए लम्बा इंतजार तक करना पडता है। हर क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक  चिकित्सा सेवा देने के लिए मौजूद हैं। यहां पर फ्री में उपचार व दवा वितरण के साथ ही भविष्य के स्वास्थ्य के लिए सलाह भी दी जाएगी।  उनका कहना था कि कार्यक्रम के आयोजक राजीव मिश्र के लिए समाज की सेवा एक जूनून की तरह  है। ऐसा लगते हैं कि सेवा करते हुए वे थकते नहीं हैं इसीलिए लगातार ऐसे आयोजन करते रहते हैं। ममता चैरिटेबिल ट्रस्ट ने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों में  भी  सेवा कार्य को जारी रखा था। उनके इस कार्य में मौसम भी बाधा नहीं बन पाता है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक राजीव  मिश्र ने अपनी पत्नी के निधन के बाद  उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए जनसेवा का जो तरीका अपनाया है वह अनुकरणीय है। शिविर में  डॉ  दीपक अग्रवाल, डॉ तरुण पाल, डॉ लोकेश कुमार, डॉ प्रिया, डॉ गायत्री, डॉ शालिनी गुप्ता, डॉ  अंकित कुमार, डॉ युवराज गुप्ता, डॉ विनोद कुमार पटेल, डॉ  रुचि गोयल, डॉ  शिवानी चतुर्वेदी , डॉ  राधिका रंजन, डॉ हेरा फातिमा, डॉ स्नेहा अग्रवाल, डॉ माविया खान, डॉ राहुल, डॉ  गुंजन भार्गव, डॉ  राजीव मिश्र ने मरीजों का उपचार कर सलाह दी। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया।

उन्होंने इंदिरा  नगर मुंशी पुलिया पर  पूर्व पार्षद वीरेंद्र कुमार जैसवानी स्मृति समिति द्वारा आयोजित रामायण पाठ में सम्मिलित होकर विशाल भंडॉ रे में प्रसाद वितरण किया। डॉ शर्मा ने  महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर  पूर्व पार्षद अखिलेश गिरी द्वारा  शक्ति विकास नगर में बाबा विश्वनाथ धाम शिव मंदिर पर आयोजित भंडॉ रा मे  प्रसाद ग्रहण कर बाबा के दर्शन किए तथा ओमकारेश्वर मंदिर सेक्टर 12 इंदिरा नगर में आयोजित रामायण पाठ में सम्मिलित होकर प्रसाद वितरण किया।  इन कार्यक्रमों में  सयुक्ता भाटिया  पूर्व महापौर, सुधाकर त्रिपाठी अनुराग मिश्रा अन्नू पूर्व पार्षद,  गौरव महेश्वरी मीडिया पैनलिस्ट योगेश चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद पीएन सिंह, राम मोहन अग्रवाल सुभाष शर्मा , प्रमुख रूप से उपस्थित  रहे।

 

Central UP

ये पुलिस है जनाब! किसी की भी पिटाई कर सकती है… बेवजह पिट जाएं तो समझें लखनऊ आ गया

दबंगई: जो चाहे कर सकता है एक पुलिसकर्मी कमता चौराहा पर फिर एक चालक पर बरसी सिपाही की लाठी कुसूर इतना वाहन खड़ी कर जा रहा था चालक पानी लेने ए अहमद सौदागर लखनऊ। अभी एक पिटाई की आग पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कारगुज़ारियों से सभी को चौंका […]

Read More
Central UP

दुखद घटना: मामूली कहासुनी के युवक की पीट-पीटकर हत्या

आधा दर्जन सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में रविवार रात बिजली लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने […]

Read More
Central UP

हादसों का सबब बन रही पुलिस की लापरवाही

आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, रिंग रोड व अयोध्या रोड बने एक्सीडेंट प्वाइंट इन मार्गों पर बढ़ रहा है सड़क दुघर्टना का आंकड़ा संबंधित विभाग बेखबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या रोड स्थित बीबीडी के सामने तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक […]

Read More