महाराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मशीन होते हुए भी जांच नहीं

निजी पैथॉलाजी पर जांच कराते हैं मरीज, जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान नहीं


उमेश तिवारी


महराजगंज। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में CBC यानी कंपलीट ब्लड काउंट जांच की सुविधा नहीं है। इससे निजी पैथोलॉजी सेंटरों की चांदी है। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कम से पांच मरीज CBC जांच कराते हैं। कुल मिलाकर 70 मरीजों की जांच के लिए निजी सेंटर पर जाना पड़ता है। चार माह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मशीनें भेज दी गईं। लेकिन उसमें प्रोग्राम नहीं भरा गया। मशीनें संचालित नहीं हो रहीं हैं। स्लाइड से होने वाली जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रही है।

जानकारी के अनुसार, जिले में 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। सभी सीएचसी में पैथोलॉजी संचालित हैं। लैब टेक्नीशियन के अलावा जरूरी मशीनें हैं। CBC एनलाईजर, ईएसआर एनेलॉइजर, यूरिन एनेलाइजर मशीन, बॉयोकमेस्ट्री मशीन चार माह पहले ही भेज दी गई है। लेकिन मशीन में प्रोग्राम अपडेट नहीं है। किसी मरीज को CBC कंपलीट ब्लड काउंट की जांच करानी है। तो नहीं हो सकेगी। मरीजों को बाहर ही इलाज के लिए जाना पडेगा। मोहनापुर के राजेंद्र ने बताया कि अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं रहने के कारण जांच कराने में 1,000 रुपये खर्च हो गए। खोन्हौली के राजेंद्र ने बताया कि जांच की सुविधा नहीं रहने से परेशानी हुई। निजी सेंटर पर जांच करानी पड़ी। शीतलापुर के राधे यादव ने बताया कि CHC  में जांच नहीं हुई तो बाहर रकम देकर जांच करानी पड़ी।

मशीनें पहुंचीं संचालित नहीं

सदर सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने बताया कि सदर में एक मशीन छोड़कर सभी मशीनें संचालित हैं। यूरिन ऐनलाइजर क्रियाशील नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली के अधीक्षक डॉ. अमित विक्रम ने बताया कि चार माह पहले मशीनें मिली हैं, लेकिन संबंधित संस्था की ओर से शुरू नहीं किया गया है। स्लाइड से जांच होती है। परतावल के अधीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि मशीनें मिली हैं लेकिन शुरू नहीं हो सकी हैं।

क्या होती है CBC जांच

CBC यानी कंपलीट ब्लड काउंट एक सामान्य ब्लड टेस्ट है। इससे तमाम बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। इस जांच के जरिए मुख्य रूप से रक्त में मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स, रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स की काउंटिंग की जाती है। रक्त में मौजूद कई अन्य स्तर की जानकारी मिलती है। सामान्य तौर पर डॉक्टर स्वास्थ्य स्थिति को जानने के लिए CBC टेस्ट करवाते हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीना गुप्ता ने कहा कि पैथोलॉजी में CBC एनेलाइजर के अलावा इससे जुड़ीं अन्य मशीनें भेजी गईं थीं। लेकिन रिजेंट दिसंबर में भेजा गया। कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अगर कहीं मशीन संचालित नहीं है तो जल्द संचालित करा दी जाएगी।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More