खेसारी लाल यादव की फिल्म गॉडफादर का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और फ़िल्म प्रेजेन्टर रत्नकार कुमार की फिल्म ‘गॉड फादर’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म गॉडफादर के फर्स्ट लुक में खेसारीलाल का धांसू लुक भोजपुरी सिने प्रेमियों के होश उड़ाने वाले हैं, जिसमें वह पकी दाढ़ी और बाल में नजर आ रहे हैं और कंधे पर उनके बँट है। खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह स्टारर, रत्नाकर कुमार प्रस्तुत और पराग पाटिल निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गॉडफादर’ का निर्माण टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने किया है। इस फिल्म की कहानी प्राण ने लिखी है।

बताया गया है कि  खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी गायिकी के साथ-साथ अदायगी के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी एक्टिंग को ऑडियंश काफी पसंद करते हैं। ‘गॉड फादर’ (God Father) के अलावा इस साल उनकी रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘संघर्ष-2’ और ‘राउडी इंस्पेक्टर’(Rowdy Inspector)  भी है। इन फिल्मों को लेकर बताया जा रहा है कि एक्टर का इस बार काफी अलग अंदाज देखने के लिए मिलने वाला है। इसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म ‘संघर्ष-2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संघर्ष’ का दूसरा सीक्वल है। बताया जा रहा है कि एक्टर इन फिल्मों में ऐक्शन मोड में नजर आने वाले हैं।

पराग पाटिल ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है। आगे फिल्म से जुड़ी और भी तस्वीरें दर्शकों को अचंभित करने वाली है। लोगों ने जो सोचा भी नहीं होगा, उससे भी ज्यादा शानदार हमने इस फिल्म को बनाने की कोशिश की है। फिल्म का टीजर और ट्रेलर और भी धमाल मचाने वाला होगा। हम वो भो जल्द ही लेकर आएंगे। ‘गॉडफादर’ हमारा एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी। (वार्ता)

Entertainment

उर्मिल रंग उत्सव : दूसरी शाम

‘केवट के राम’ ने दी विरासत संजोने की प्रेरणा लखनऊ, 17 जुलाई।आधुनिक भौतिकवादी संसाधनों के दौर में हम अपनी परम्पराओं को नकारते लोक संस्कारों से कितना दूर हो चुके हैं, पर वह हमारी अमूल्य धरोहर हैं। यही विरासत हमें सांसारिक रहते हुये अध्यात्म दर्शन से जोड़ती हैं। नयी पीढ़ी को ऐसे ही संदेश देती नौटंकी […]

Read More
Entertainment

सामाजिक उत्थान के विषय पर भोजपुरी फिल्म “बेटी हो तो ऐसी” लेकर आ रही हैं गुंजन पंत .!

कहते हैं कि बेटियां हमारे आसपास के परिदृश्य में अपने हुनर , अपनी काबिलियत से समाज का रुख तय करती हैं कि हमारा समाज किस तरफ जाएगा । बिन बेटियों के हमारे समाज की परिकल्पना ही अधूरी है । इसलिए आज की तारीख़ में भी हमारे समाज मे जो इज्जत और सम्मान बेटियों को हासिल […]

Read More
Entertainment

जादूगर राकेश ने बताया नशा नाश का दूजा नाम

लखनऊ। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मद्यनिषेध एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ ही प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम की उपस्थिति में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपनी रोचक जादू कला […]

Read More