खेसारी लाल यादव की फिल्म गॉडफादर का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और फ़िल्म प्रेजेन्टर रत्नकार कुमार की फिल्म ‘गॉड फादर’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म गॉडफादर के फर्स्ट लुक में खेसारीलाल का धांसू लुक भोजपुरी सिने प्रेमियों के होश उड़ाने वाले हैं, जिसमें वह पकी दाढ़ी और बाल में नजर आ रहे हैं और कंधे पर उनके बँट है। खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह स्टारर, रत्नाकर कुमार प्रस्तुत और पराग पाटिल निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गॉडफादर’ का निर्माण टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने किया है। इस फिल्म की कहानी प्राण ने लिखी है।

बताया गया है कि  खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी गायिकी के साथ-साथ अदायगी के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी एक्टिंग को ऑडियंश काफी पसंद करते हैं। ‘गॉड फादर’ (God Father) के अलावा इस साल उनकी रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘संघर्ष-2’ और ‘राउडी इंस्पेक्टर’(Rowdy Inspector)  भी है। इन फिल्मों को लेकर बताया जा रहा है कि एक्टर का इस बार काफी अलग अंदाज देखने के लिए मिलने वाला है। इसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म ‘संघर्ष-2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संघर्ष’ का दूसरा सीक्वल है। बताया जा रहा है कि एक्टर इन फिल्मों में ऐक्शन मोड में नजर आने वाले हैं।

पराग पाटिल ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है। आगे फिल्म से जुड़ी और भी तस्वीरें दर्शकों को अचंभित करने वाली है। लोगों ने जो सोचा भी नहीं होगा, उससे भी ज्यादा शानदार हमने इस फिल्म को बनाने की कोशिश की है। फिल्म का टीजर और ट्रेलर और भी धमाल मचाने वाला होगा। हम वो भो जल्द ही लेकर आएंगे। ‘गॉडफादर’ हमारा एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी। (वार्ता)

Entertainment

शिल्पी राज और नागेंद्र उजाला का नया गाना धन-धन हो गईनी SFC म्यूजिक से हुआ रिलीज, अब हो रहा वायरल

मुंबई । SFC म्यूजिक प्रस्तुत शिल्पी राज और नागेंद्र उजाला का नया गाना धन धन हो गईनी रिलीज के साथी वायरल हो रहा है। इस गाने को राज भाई और खुशी सिंह के उपर फिल्माया गया है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। गाना धन धन हो गईनी रोमांटिक नंबर है। इसके गीत […]

Read More
Entertainment

खेसारीलाल यादव की हीरोइन मेघा श्री और पूजा गांगुली पहुंची पटना फरिश्ता फिल्म के प्रमोशन में 

बिहार, यूपी और मुंबई के सिनेमाघरों में उमड़ रही है दर्शकों की भीड़ खेसारीलाल यादव और लाल बाबू पंडित की भोजपुरी फिल्म ‘फरिश्ता’ ने बनाया रिकार्ड पटना। होली पर रिलीज भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और निर्देशक लाल बाबू पंडित की जोड़ी ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचा दिया […]

Read More
Entertainment

विफपा द्वारा आयोजित निशुल्क आई चेक अप कैंप में पहुंचे सैकड़ों लोग: संग्राम शिर्के

मुम्बई। मानव शरीर में आंखें बेहद अनमोल होती हैं जिनसे हम दुनिया के सभी रंग को देख सकते हैं। लेकिन आंखों की सही देखभाल नहीं करने या लापरवाही बरतने से यह खराब भी होती हैं। ऐसे में बेहतर परामर्श के साथ इलाज जरूरी होता है जिस को ध्यान में रखकर वेस्टर्न इंडियन फिल्म एंड टीवी […]

Read More