अब ‘फ्रंटलाइन वर्कर’ बन दर्शकों के दिलों पर राज करेंगी ऋचा

  • गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली थी इस अभिनेत्री को पहचान
  • काफी सेक्सी और बोल्ड लुक में दिखना करती हैं पसंद

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (#RichaChaddha) अपनी आने वाली फिल्म (#FILM) में कोविड संकट (#Covid-19) की दूसरी लहर के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। जी स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक आचार्य ने किया है। ऋचा का कहना है कि यह ‘वास्तविक घटनाओं’ पर आधारित है। उन्होंने कहा, यह फिल्म उन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जिन्हें हम सभी ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान देखा था। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया (#SocialMedia) पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि वे आए दिन अपने बयानों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं।

बकौल ऋचा, यह फिल्म महामारी के दौरान हमारे पूरे जीवन पर एक नजर डालती है, जहां हम इंसान होने से डरते थे, वहां अनिवार्य दूरी लागू थी। यह उन डॉक्टरों और नर्सों के बारे में बात करती है जो निस्वार्थ भाव से अपना काम कर रहे थे। मैं ऐसी ही एक नर्स की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं।

बोल्ड लुक में ऋचा चड्ढा, देख के फैंस के उड़ जाते हैं होश

बात जब ट्रोल्स (#Trolls) की आती है तो ऋचा कहती हैं कि दो तरह के ट्रोल होते हैं। एक जो आपकी राय के लिए आपको ट्रोल करते हैं और दूसरे जो भाड़े के ट्रोल होते हैं, ये दो कौड़ी के ट्रोल कौन हैं? मैं इन ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती हूं, क्योंकि बहुत ज्यादा बेरोजगारी है और ये लोग हैशटैग ट्रेंड करके पैसा कमाते हैं। आखिरकार ट्रोल तो बस ट्रोल ही होता है। चाहे वो राइट विंग इकोसिस्टम से हों या लेफ्ट विंग का हो, मुझे वास्तव में इन ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता। यह ट्रोल्स ही मुझे फेमस बनाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें नहीं पता कि वे अनजाने में मेरी कितनी हेल्प करते हैं।

बताते चलें कि ऋचा चड्ढा ने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (#GangsOfVasepur) में एक अधेड़ उम्र महिला का किरदार निभाया है। इससे पहले वो दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ में हीरोइन नीतू चंद्रा (#NeetuChandra) की बड़ी बहन का रोल निभा चुकी हैं। साल 2015 में ऋचा ने फिल्म मसान के साथ एक प्रमुख भूमिका में अपनी शुरुआत की, जिसमें कैज़ुअल सेक्स करने के बाद एक लड़की को पकड़ा गया था। कान फ़िल्मोत्सव में प्रदर्शित होने पर फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। वह रंगमंच में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें एक विवाहित दिल्ली की एक महिला की भूमिका का वर्णन किया गया है। (वार्ता)

सेक्सी, सनसनी, हॉट, और बोल्ड कई उपनाम से प्रसिद्ध नाम हैं ऋचा चड्ढा

Entertainment

उर्मिल रंग उत्सव : दूसरी शाम

‘केवट के राम’ ने दी विरासत संजोने की प्रेरणा लखनऊ, 17 जुलाई।आधुनिक भौतिकवादी संसाधनों के दौर में हम अपनी परम्पराओं को नकारते लोक संस्कारों से कितना दूर हो चुके हैं, पर वह हमारी अमूल्य धरोहर हैं। यही विरासत हमें सांसारिक रहते हुये अध्यात्म दर्शन से जोड़ती हैं। नयी पीढ़ी को ऐसे ही संदेश देती नौटंकी […]

Read More
Entertainment

सामाजिक उत्थान के विषय पर भोजपुरी फिल्म “बेटी हो तो ऐसी” लेकर आ रही हैं गुंजन पंत .!

कहते हैं कि बेटियां हमारे आसपास के परिदृश्य में अपने हुनर , अपनी काबिलियत से समाज का रुख तय करती हैं कि हमारा समाज किस तरफ जाएगा । बिन बेटियों के हमारे समाज की परिकल्पना ही अधूरी है । इसलिए आज की तारीख़ में भी हमारे समाज मे जो इज्जत और सम्मान बेटियों को हासिल […]

Read More
Entertainment

जादूगर राकेश ने बताया नशा नाश का दूजा नाम

लखनऊ। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मद्यनिषेध एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ ही प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम की उपस्थिति में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपनी रोचक जादू कला […]

Read More