इधर उधर की बात छोड़ BJP बताए देश बेरोजगारी, मंहगाई से कब मुक्त होगा: त्रिभुवन मिश्र

महराजगंज। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जहां देश में एकता, भाईचारा और अखंडता का संदेश दे रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी के लोग बुरी तरह घबड़ाए हुए हैं क्योंकि इस यात्रा से उसके झूठ,पाखंड और नकली राष्ट्र वाद का भी पर्दाफाश हो रहा है। यह बात उप्र कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायन मिश्र ने मंगलवार को एक औपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि भाजपा राहुल गांधी के नाम से डरने लगी है ठीक उसी तरह जैसे महा अभिमानी रावण प्रभु श्री राम से डर रहा था। एक न्यूज चैनल पर अपने इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कुछ वैज्ञानिकों के विचारों का मत है कि राहुल गांधी कुछ ऐसी विटामिंस लेते हैं जिससे उन्हें ठंड नहीं लगती। स्वास्थ्य मंत्री को चाहिए कि उसी विटामिन को प्रदेश के उन गरीबों में बंटवा दें जिनके पास इस कड़ाके की ठंड में ओढ़ने के लिए रजाई या कंबल नहीं है। ठंड की वजह से अधिकांश गरीबों की मृत्यु भी हो जाती है। साथ ही वह जादुई बिटामिन थोड़ा बहुत खुद भी खाएं ताकि कड़ाके की ठंड में वे और उनके तमाम मंत्री और मुख्यमंत्री भी बिना गर्म कपड़े के लोगों के बीच में जा सके।

कंबल वितरण के लिए नहीं मिला”पवित्र”हाथ तो वापस चले गए असहाय

उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि ये लोग उस समय नहीं थे जब गांधी जी गरीबों की हालात देखकर एक धोती में रहने लगे नहीं तो कहते कि गांधी जी जरूर पशमीना की बनी हुई धोती पहनते हैं। इसीलिए गांधी जी को आधी धोती से शरीर ढकने पर भी ठंड नहीं लग रही। भाजपा पूर्व की तरह मूल समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रारंभ से ही तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा को बदनाम करने के लिए विवेकानंद जी के अपमान से लेकर पाकिस्तानी नारा लगाने तक का आरोप लगाया गया।

आरोप लगाने वाले लोगों को जब सोशल मीडिया ने आईना दिखाया तो आईना देखने के बाद भी माफी मांगने के बजाय मुद्दों से भटकाने की ही बात कर रहे हैं। राहुल गांधी को ठंडक इसलिए नहीं लगती क्योंकि उनकी नियत नेक हैं और इरादे मजबूत। वे गरीबों का दर्द महसूस कर रहे हैं, ठंड के महीने में उन करोड़ों लोगों के जीवन को समझने के लिए जो शख्स इतनी बड़ी यात्रा पर निकला हो वह कोई फौलादी ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों “तू इधर उधर की न बात कर, यह बता कि काफिला कहां लूटा!” महंगाई कब कम होगी बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा किसानों को एमएसपी कब मिलेगी देश का भाईचारा कैसे कायम होगा देश की सीमाओं की सुरक्षा कैसे होगी छोटे व्यापारियों का व्यापार कैसे चलेगा जैसे तमाम ज्वलंत मुद्दों का जवाब देने के बजाय राहुल गांधी के ऊपर आरोप लगाना बंद करो।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More