सुल्तान जौहर कप के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने मलेशिया में होने वाले आगामी सुल्तान जौहर कप 2022 के लिये 18-सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष टीम की घोषणा शनिवार को की। सुल्तान जौहर कप 2019 की उपविजेता भारतीय टीम 22 अक्टूबर को शुरू होने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेज़बान मलेशिया और गत चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन का सामना करेगी। भारतीय युवाओं की कमान उत्तम सिंह संभालेंगे। उत्तम सिंह जूनियर विश्व कप 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि एशिया कप 2022 में उन्होंने सीनियर टीम में पदार्पण किया था। बॉबी सिंह धामी को टीम का उपकप्तान चुना गया है।

डिफेंडर आमिर अली, शार्दानंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, साइरिल लुगुन के साथ गोलकीपर मोहित एचएस और अंकित मलिक ने टीम में जगह बनाई है। फॉर्वर्ड पंक्ति की ज़िम्मेदारी कप्तान उत्तम सिंह के साथ अंगत बीर सिंह, अरैजीत सिंह हुंडल, उपकप्तान बॉबी सिंह और सुदीप चिरमाको संभालेंगे। महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर को मलेशिया के खिलाफ करेगा। इसके बाद भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका (23 अक्टूबर), जापान (25 अक्टूबर), ऑस्ट्रेलिया (26 अक्टूबर) और ग्रेट ब्रिटेन (28 अक्टूबर) से होगा, जबकि फाइनल 29 अक्टूबर को खेला जायेगा।

भारतीय टीम के कोच सीआर कुमार ने टीम की तैयारियों के बारे में कहा कि हम टूर्नामेंट के लिये अच्छी तरह तैयार हैं। यह खिलाड़ी राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प में कुछ समय से साथ हैं और खेलने के लिये तत्पर हैं। हमारे पास एक संतुलित टीम है जिनमें से सात खिलाड़ी 2021 जूनियर विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं और कुछ खिलाड़ी सीनियर टीम में भी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह जूनियर हॉकी कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। हम मेज़बान मलेशिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने के लिये बेहद रोमांचित हैं।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम

मोहित एच.एस, अंकित मलिक, आमीर अली, शारदानन्द तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, सिरिल लुगुन, विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पुरथी, उत्तम सिंह (कप्तान), अंगद बीर सिंह, अरिजीत सिंह हुंडाल, बॉबी सिंह धामी (उप कप्तान), सुदीप चिर्मको। (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More