अंकिता का शव ऋषिकेश में चिल्ला नहर में मिला, CM ने गठित की SIT

नया लुक ब्यूरो। उत्तराखंड के अंकिता मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मृतका के शव को ऋषिकेश के चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसके परिजनों को बुलाया था। मृतका के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है। बता दें कि 19 वर्षीया रिसेप्शनिस्ट कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। आज शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम चिल्ला बैराज पर रेस्क्यू अभियान चलाया था।

SIT की गठित

वहीं, इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। हर हाल में पीड़िता को न्याय मिलेगा। सीएम धामी ने कहा है कि एक SIT का गठन किया गया है।

महिलाओं का दिखा आक्रोश

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ महिलाओं का खासा विरोध देखने को मिला है। कल महिलाओं ने पुलिस वाहन रोककर सरेआम आरोपी को पीट डाला। पिटने वाले आरोपियों में उत्तराखंड भाजपा के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ये मारपीट की घटना तब हुई है, जब पुलिस कड़ी सुरक्षा में तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी। अंकिता को इंस्टाग्राम दोस्त ने दिलाई थी रिसेप्शनिस्ट की जॉब, सामने आया जम्मू कनेक्शन उत्तराखंड के अंकिता मर्डर केस में शुक्रवार को एक अहम खुलासा हुआ। अंकिता को आरोपी के रिजॉर्ट में उसके ही एक इंस्टाग्राम पर दोस्त ने नौकरी दिलाई थी।

जम्मू के रहने वाले इस दोस्त ने पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया है। बताया कि अंकिता को जॉब की जरूरत थी। उन्हीं दिनों उसने ओएलएक्स पर रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की जॉब देखी और अंकिता को बता दिया। वहीं जब अंकिता इंटरव्यू देने पहुंची तो उसे बिना किसी औपचारिकता के, देखते ही काम पर रख लिया गया था। लेकिन नौकरी पर आने के साथ ही अंकिता के साथ आरोपी रिजॉर्ट संचालक ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी थी। पुलिस ने अंकिता के इस दोस्त का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Uttarakhand

GOOD NEWS: उत्तराखंड में आदि कैलाश के लिए अब हेलीकॉप्टर से भर सकेंगे उड़ान

ट्रिप टू टेम्पलस ने आदि कैलाश व ओम पर्वत तीर्थयात्रा में जोड़ा नया आयाम भारत के सबसे मुश्किल ट्रेक को भी पार कर किया जा सकेगा आदि-कैलाश के दर्शन पिथौरागढ़। हिंदू तीर्थ पर्यटन के विकास में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) और Trip to Temples ने आदि कैलाश और ओम […]

Read More
Uttarakhand

तरसेम सिंह की हत्या मामले की जांच के लिए SIT गठित

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत, स्थित प्रमुख सिक्ख गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख की हत्या मामले की उच्च प्राथमिकता से जांच की जाएगी। इसके लिए, पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया जा रहा है। यह जानकारी हत्या […]

Read More
Uttarakhand

केंद्र द्वारा उत्तराखंड में पैक्स कंप्यूटरीकरण को धनराशि मंजूर

देहरादून। उत्तराखंड में 670 पैक्स के कंप्यूटरीकरण के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा 13 करोड़ 47 लाख 88 हजार 610 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। धनराशि स्वीकृत करने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का […]

Read More