अब काशी-विश्वनाथ के भक्तों को बड़ी सौग़ात देने जा रहे हैं पीएम मोदी

  • क़रीब 1450 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 200 करोड़ की देंगे सौग़ात
  • काशी में PM के भव्य स्वागत की तैयारी, मंत्री- विधायकों को दी गई जिम्मेदारी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 24 मार्च को बनारस आ रहे हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी 1450 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और क़रीब 200 करोड़ की सौगात काशीवासियों को देंगे। हालाँकि प्रधानमंत्री तक़रीबन हर तीन माह बाद बनारस आते हैं। जानकारों का कहना है कि विश्व स्तर का नेता होने के बावजूद वह अपने लोकसभा के लिए ऐसे मौजूद रहते हैं, जैसे नये-नवेले सांसद बने हों। मोदी इस बार काशीवासियों के लिए लगभग 1650 करोड़ की सौगात लेकर काशी आ रहे हैं, जिसमें बहुप्रतीक्षित रोप-वे योजना भी है। इस सौग़ात से बनारस में काशी-विश्वनाथ के दर्शन करने वालों को बड़ा फ़ायदा होगा।

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के मुताबिक़ 24 मार्च यानी शुक्रवार को काशी पहुँच रहे हैं। इस दौरान पीएम देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव रखेंगे। क़रीब 665 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस रोपवे से काशी वालों को बड़ा फ़ायदा होगा। वो कैंट से गोदौलिया तक महज़ 16 मिनट में दूरी तय कर पाएँगे। पीएम के इस दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जी जान से जुट गए हैं। इस सम्बन्ध में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी प्रधानमंत्री का सात जगह पर उनका भव्य स्वागत करेंगे।

BJP करेगी सात स्थानों पर भव्य स्वागत

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय सांसद का स्वागत करेंगे। इस बार पुलिस लाइन हेलीपैड से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा तक भाजपा के मंत्री-विधायक उनका सात स्थानों पर जोरदार स्वागत करेंगे। इसके लिए रूपरेखा बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट सांस्कृतिक संकुल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, तेलियाबाग तिराहा, मलदहिया चौराहा, साजन तिराहा और सिगरा पटेल चौराहे पर विशेष स्वागत किया जाएगा। इन सभी जगहों पर तीन मंत्री, तीन विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनके साथ भाजपा कार्यकर्ता और काशीवासी मौजूद रहेंगे।

क्या है पीएम का काशी में कार्यक्रम

श्रीवास्तव के अनुसार पीएम सुबह 10 बजे के आस-पास बनारस पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में सभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वो कार्यकर्ताओं और काशीवासियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा यहीं से काशीवासियों को परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More
Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More