- थार की छत पर चढकर युवक ने बनाई थी रील
- 1090 चौराहे का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने से हडकंप
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। नई उम्र के लड़कों पर रील बनाने का नशा ऐसा सवार हुआ है कि वह कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं।
ऐसा ही एक पुलिस को चुनौती देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने से हडकंप मच गया। 1090 चौराहे पर एक युवक ने थार की छत पर चढकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया।
कानून-व्यवस्था को चुनौती देते वाले डॉयलाॅग के साथ रील वाॅयरल होने पर पुलिस हरकत में आई और युवक को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, रहीमाबाद के नत्थूखेडा के दिलीप रावत ने कार की छत पर रील बनाई। वीडियो सामने आते ही एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दिलीप को गिरफ्तार कर लिया और थार को सीज कर दिया। दिलीप को नंबर के आधार पर ट्रेस किया गया।
ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए पुलिस को लिया था अर्दब
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रत्नेश सिंह ने बताया कि अफसर के निर्देश पर पुलिस नंबर के आधार पर ट्रेस करते हुए दिलीप के पास पहुंची और गाडी के कागजात मांगे। इस पर वह अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए पुलिस टीम से बहस करने लगा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया गया।
