- एक प्रेमिका ने प्रेमी की ली जान
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बड़े धोखे हैं इस राह में…किसी फिल्म की ये पंक्तियां लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों पर सटीक बैठ रही है। जरा सी मुलाकात पर बिना भरोसा किए बगैर लड़के-लड़कियां एक दूसरे पर जान न्योछावर करने में जुट जाते हैं। मोहब्बत की दुश्मन है सारी खुदाई, इसके बावजूद होश में जोश गंवा देते हैं। राजधानी लखनऊ के बीबीडी क्षेत्र के सालारगंज स्थित शिवम ग्रीन सिटी कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू व रत्ना सिंह भी चंद दिनों की मुलाकात में एक-दूसरे के बनने का ख्वाब देखा और कुछ सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे, लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर ऐसी दरार पड़ी कि रत्ना सिंह के हाथों इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह को जान गंवानी पड़ गई। इस घटना ने एक बार फिर पुराने जख्मों को ताजा कर दिया।
गौर करें तो कुछ साल पहले मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित नारघाट में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी गई। कानपुर जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने प्रेमिका आकांक्षा को मौत की नींद सुला दिया। कुछ वर्ष पहले मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक लड़की की हत्या कर दी गई थी। यह तो महज बानगी भर इससे पहले भी लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले न जाने कितने लोगों की जानें जा चुकी हैं।
मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले नरेंद्र प्रताप सिंह की तीन बेटियों में इकलौता बेटा सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू था। नरेन्द्र और उनकी पत्नी ऊषा सिंह बहुत सी उम्मीदें सजा रखा था कि इकलौता बेटा सूर्य प्रताप सिंह अंतिम पड़ाव में सहारा बनेगा, लेकिन इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह लिव इन रिलेशनशिप जैसे घातक रिश्ते में ऐसा फंसा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई।
