- मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
मुंबई। मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में साफ लिखा था कि अगर उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में शूटिंग की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। दरअसल, पवन सिंह ने बीती रात ही बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग पूरी की थी। शूटिंग खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही यह धमकी वाला मैसेज आया। घबराए पवन ने तुरंत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल उनके मुंबई स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के दौरान Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, जो अब भी जारी है। फिलहाल पुलिस साइबर सेल के साथ मिलकर धमकी देने वाले नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाल रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने पीआरओ संजय भूषण पाटियाला ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। हम पवन भैया की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और पुलिस को हर संभव सहयोग कर रहे हैं।
