- बेड के अंदर से निकला बीवी का बॉयफ्रेंड
लखनऊ। यूपी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवां गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शादीशुदा महिला का प्रेमी उसके बेड के अंदर स्टोरेज में छिपा मिला। महिला का पति दुबई में नौकरी करता है और वह सास-ससुर के साथ रहती थी।
प्रेमी अलीम उससे मिलने घर में घुस आया। तभी सास-ससुर को शक हुआ और उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया। घबराई हुई महिला ने प्रेमी को फटाफट डबल बेड के निचले स्टोरेज में छिपा दिया। लेकिन जब परिवार वालों ने बेड खोला तो अलीम अंदर से निकला। पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े
अयोध्या: विवाहिता से मिलने पहुंचे प्रेमी को ससुराल वालों ने जमकर की पिटाई
आमतौर पर ऐसे मामलों में मारपीट या पुलिस-केस तक बात पहुँच जाती है, लेकिन यहाँ परिवार और गाँव की पंचायत ने चौंकाने वाला कदम उठाया। पति के दुबई से लौटने के बाद पंचायत हुई और फैसला लिया गया कि महिला अब अलीम के साथ ही खुश रहेगी। दोनों की निकाह करवा दी गई और महिला अपने नए पति के साथ चली गई। घटना ने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है कि आज के समय में भी कोई परिवार इतने शांतिपूर्ण तरीके से इतना बड़ा फैसला ले सकता है।
