उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मंगलवार तड़के करीब 2:15 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर फुलवरिया बाईपास के पास दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस (UP22 AT 0245) की सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक (UP21 DT 5237) से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर का झटका इतना जबरदस्त था कि बस सड़क से फिसलकर पलट गई और कुछ ही सेकंड में डीजल टैंक फटने से पूरी बस आग के गोले में बदल गई। बस में उस समय करीब 60-62 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाल के नागरिक थे। ये सभी सोनौली बॉर्डर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बचाव में जुट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार स्वयं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में दो यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए और चोटिल हुए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
read more:
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के साथ जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें 50 फीट ऊपर तक उठीं। पुलिस ने क्रेन की मदद से जले हुए बस और ट्रक को हटवाकर कई घंटों बाद हाइवे को बहाल कराया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लेन उल्लंघन को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। दोनों वाहनों के चालकों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।
