- दोनों की टक्कर की चपेट में आकर एक छात्र की मौत, ट्रक चालक व दो छात्र घायल
- पुलिस ट्रक व कार को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। BBD क्षेत्र के किसान पथ पर रेगुलेटर के पास सोमवार दोपहर बाद तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बगल से गुजर रहा एक छात्र व ट्रक चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने साइकिल सवार छात्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े
निचलौल मदरसे में कथित तीन तलाक, वीडियो वायरल-कानून की धज्जियां उड़ाने पर क्षेत्र में हंगामा
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
BBD थाना क्षेत्र के किसान पथ पर स्थित रेगुलेटर के पास दोपहर बाद करीब चार बजे अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक नंबर एम ए टी 789095 एस एस एन 20865 और कार नंबर यूपी 32 क्यू एक्स 4176 की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दोनों की टक्कर की चपेट में आकर BBD क्षेत्र स्थित मेहौरा गांव निवासी 15 वर्षीय शनि कन्नौजिया पुत्र वीरेंद्र कन्नौजिया, ट्रक चालक बाराबंकी निवासी राकेश, कार सवार 20 वर्षीय छात्र सचिन व 21 वर्षीय आनन्द गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़े
इंस्पेक्टर BBD राम सिंह के मुताबिक मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने साइकिल सवार छात्र शनि कन्नौजिया को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक शनि सरकारी स्कूल जुग्गौर में दसवीं का छात्र था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
