उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम आज सुबह से ही जोश, उत्साह और युवा ऊर्जा से सराबोर रहा। अवसर था सांसद खेल महोत्सव के भव्य उद्घाटन का, जहां बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा एवं जनप्रतिनिधि एकत्र हुए। समारोह में सम्मिलित होकर अतिथियों ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और खेल के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को सराहा। उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक सहजनवां प्रदीप शुक्ला, विधायक गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर सिंह, विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, गोरखपुर महानगर के संयोजक राजेश गुप्ता और जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाया।
वक्ताओं ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मूल उद्देश्य युवाओं में खेलभावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना है। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच देता है बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे मूल्यों को भी मजबूत करता है। स्टेडियम में दौड़ते कदमों की रफ्तार, खिलाड़ियों की जुझारू भावना और दर्शकों का उत्साह इस बात का प्रतीक रहा कि गोरखपुर में खेल संस्कृति निरंतर नई ऊंचाइयां छू रही है।
