नई दिल्ली। अरविंदो फार्मा के चीन स्थित संयंत्र में अभी नुकसान हो रहा है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि वह चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही तक घाटे से उबर जाएगी। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) एस सुब्रमण्यम ने यह बात कही। हैदराबाद स्थित दवा कंपनी को अपने सभी कारोबार में तेज वृद्धि और मूल्य सृजन बनाए रखने का भरोसा है। (भाषा)
