पटना। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी किया है। भीड़-भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। केवल अग्निशमन, एम्बुलेंस, मरीज परिवहन और शव वाहन को छूट दी गई है।(वार्ता)
