अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आयोग की रिपोर्ट भारत विरोधी

  • मुहतोड़ जवाब देंगे भारत के संत: स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती

आचार्य संजय तिवारी

काशी/ लखनऊ/ नई दिल्ली। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की हालिया रिपोर्ट पर अखिल भारतीय संत समिति ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री, स्वामी जीतेंदानन्द सरस्वती ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) द्वारा जारी एक कुत्सित एवं पूर्वाग्रहग्रस्त रिपोर्ट की कड़े शब्दों में निंदा की है। यह रिपोर्ट भारत की समावेशी सांस्कृतिक विरासत, उसकी संप्रभुता और सभी भारतीयों के लिए सुनिश्चित संवैधानिक गारंटी का घोर अपमान है। 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि पर बने प्रभु श्रीराम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाकर भारत में अस्थिरता फैलाने के प्रयास शुरू हो गए। इसी कड़ी में यह दुर्भावनापूर्ण तरीके से यह रिपोर्ट जारी की गई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की संस्था USCIRF द्वारा भारत को लेकर जो रिपोर्ट जारी की गई है, वह साफ दिखाती है कि कुछ विदेशी संस्थान अब खुलकर भारत के विरुद्ध खड़े होने लगे हैं। कभी उनके वित्त विभाग के सलाहकार भारत में ब्राह्मणों के वर्चस्व की थ्योरी फैलाते हैं, तो कभी उनकी एजेंसियां अल्पसंख्यकों पर तथाकथित अत्याचारों की मनगढ़ंत कहानियों की फाइलें जारी कर देती हैं। यह सब किसी एक ही खेल का हिस्सा लगता है, ऐसा खेल जिसकी पटकथा भारत को कमज़ोर दिखाने की नीयत से लिखी गई है।

ये भी पढ़ें

प्रेमी का विवाह हुआ तो लगा दिया दुष्कर्म का आरोप

जहां तक यह सवाल है कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार होता है, अमेरिका और उसकी एजेंसियों को पहले अपने ही इतिहास पर नज़र डाल लेनी चाहिए। कभी उन्होंने यह नहीं बताया कि बांग्लादेश में सोलह प्रतिशत हिंदू कैसे घटकर साढ़े सात प्रतिशत रह गए। कभी यह नहीं पूछा कि पाकिस्तान में आठ प्रतिशत हिंदू एक प्रतिशत से भी कम कैसे बचे। अफगानिस्तान में जो हिंदू थे, आज एक अकेला व्यक्ति बचा है। इस पर कोई रिपोर्ट नहीं, कोई बयान नहीं। फिजी में कर्नल राबुका के तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर जो अत्याचार हुए, उसका कहीं नामोनिशान नहीं। और फिर विश्व में जहां जहां इस्लाम या ईसाई धर्म फैला, वह किन लोगों की कीमत पर फैला, उस खूनखराबे पर कभी कोई रिपोर्ट नहीं।

ये भी पढ़ें

सूबे में सुरक्षित नहीं चौथा स्तंभ: राघवेन्द्र व लक्ष्मी नारायण सिंह हत्याकांड के बाद अब लखनऊ में पत्रकार पर जानलेवा हमला

दुनिया के इतने देशों में हिंदुओं पर भारी अत्याचार हुए, लेकिन पश्चिमी संस्थानों ने कभी उसकी जांच तक नहीं की। ऐसे में केवल भारत पर नजरें तरेर कर बैठ जाना, यह दुर्भावना का सीधा संकेत है। सच कहा जाए तो यह रोमन, कैथोलिक और ईसाई ताकतों की ओर से सनातन हिंदू धर्म और भारतीयता के विरुद्ध एक छद्म युद्ध ही है, जिसका आवरण अब हट चुका है। और इस युद्ध का उत्तर देने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। USICRF की रिपोर्ट को लेकर जो शोर मचाने की कोशिश की गई, उसकी जड़ें और गहरी हैं। इस रिपोर्ट की प्रेरणा CIA की चालों में दिखाई देती है। इसके साथ पाकिस्तानी ISI और बांग्लादेशी हुजी जैसी एजेंसियों की भी गंध आती है। यह संस्था उन्हीं के इशारे पर नाच रही है। रिपोर्ट ने भारत में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हिंसा का झूठा आरोप लगाया, जबकि यही तथ्य छुपा लिया कि भारत में अल्पसंख्यक संविधान के तहत बहुसंख्यकों से भी अधिक अधिकार पाते हैं। दुनिया के हर देश का अल्पसंख्यक बहुसंख्यक के बराबर अधिकार मांगता है, लेकिन भारत में बहुसंख्यक हिंदू तक यह मांग करते रहते हैं कि उन्हें भी वे अधिकार मिलें जो अल्पसंख्यकों को मिले हुए हैं। यह स्थिति दुनिया में अद्वितीय है, इससे अधिक सुरक्षा किसी देश में नहीं मिल सकती।

ये भी पढ़ें

BJP यूपी-बंगाल में भी महिलाओं-युवाओं पर लगाएगी दांव

USICRF को शायद यह भी मालूम नहीं कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर किसी सरकार की दया से नहीं बना। पांच सौ वर्षों के संघर्ष और सर्वोच्च न्यायालय के सर्वसम्मत फैसले के आधार पर बना है। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के मुद्दई हाशिम अंसारी के बेटे तक ने पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री को रामायण भेंट की थी। यह बात साफ कह देती है कि भारत के मुसलमानों ने निर्णय को स्वीकार किया था। यह देश की परंपराओं और सामंजस्य की मिसाल है। जब देश के भीतर तथाकथित अत्याचार के नाम पर आग नहीं लग सकी, तब अब विदेशी एजेंसियों को आगे करके भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश हो रही है। यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा। दिल्ली में जब संत समाज और देशभर की संस्थाएं मिलकर चर्चा करेगी, तब सारे पहलुओं पर विचार होगा। और सही समय पर उचित निर्णय भी लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

BMC चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस

अमेरिका की एजेंसियों को यह समझना होगा कि भारत की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने का अधिकार किसी बाहरी संस्था को नहीं है। वे ऐसी बातें अपने देश में रखें, यहां की सामाजिक संरचना को बिना समझे इस तरह की रिपोर्टें जारी करने से काम नहीं चलेगा। अगर वे इसी राह पर चलते रहे, तो हमें भी अपने संबंधों पर फिर से विचार करना ही पड़ेगा। अखिल भारतीय संत समिति अमेरिकी एजेंसियों को स्पष्ट चेतावनी देती है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता पर प्रश्नचिह्न लगाने का अपना यह दुस्साहसपूर्ण आचरण तत्काल बंद करे। अन्यथा, हमें भी अमेरिका और उसकी एजेंसियों के संबंध में पुनर्विचार करने और उचित प्रतिक्रिया देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। आगामी 9 व 10 दिसम्बर 2025 को होने वाली शीर्ष संतों के राष्ट्रीय बैठक में हम इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करके अपनी भावी रणनीति तय करेंगे। हम सही समय आने पर ठोस निर्णय भी लेंगे और उसे क्रियान्वित भी करेंगे। भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन राष्ट्रहित के विषय पर वह कभी पीछे नहीं हटेगा।

homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

IG जेल को गुमराह करने वाले बाबू की मुख्यालय में वापसी

सजा काटकर आए बाबू को एआईजी ने तोहफे में दिया निर्माण अनुभाग एआईजी कारागार प्रशासन ने ध्वस्त की जेलों के साथ मुख्यालय की व्यवस्थाएं लखनऊ। कारागार मुख्यालय में नियमों को ताक पर रखकर ठेका देने और ड्राफ्टिंग में तत्कालीन आईजी जेल का गुमराह करने वाले बाबू की मुख्यालय में वापसी हो गई है। अनियमिताओं के […]

Read More
homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

बेड के स्टोरेज से निकला प्रेमी, अयोध्या में परिवार ने लिया अनोखा फैसला

बेड के अंदर से निकला बीवी का बॉयफ्रेंड लखनऊ। यूपी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवां गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शादीशुदा महिला का प्रेमी उसके बेड के अंदर स्टोरेज में छिपा मिला। महिला का पति दुबई में नौकरी करता है […]

Read More
Crime News Uttar Pradesh

शाहजहांपुर का लव जिहाद विवाद: बजरंग दल ने रचा हाई ड्रामा

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश का ये छोटा-सा शहर, जहां कभी कभार शांति की हवा चलती है, कल रात एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की भेंट चढ़ गया। जनता मैरिज लॉन में एक निकाह की रस्म के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऐसा हंगामा मचा दिया कि पूरा इलाका सिहर उठा। मामला था – एक मुस्लिम […]

Read More