- चिनहट: विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर में उत्साह के साथ स्कूलों में मनाया गया बाल दिवस,
- तरह-तरह का लिबास पहनकर छोटे-छोटे बच्चों ने किया नृत्य अभिभावकों की तालियों से गूंज उठा पंडाल
- अलग-अलग तरीके के सजे थे व्यंजनों के स्टाल
- स्कूल की प्रबंधिका ने बच्चों का बढ़ाया मान
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के अयोध्या रोड पर मटियारी चौराहे के पास स्थित बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में धूम रही। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर साल की तरह इस वर्ष भी विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रबंधिका इरम ने अध्यक्षता की, जबकि वरिष्ठ शिक्षक व शिक्षिकाओं मंच का संचालन किया।
बताते चलें कि विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज सेक्टर बाल स्वच्छता मिशन का विशेष रूप से आयोजन किया गया। स्कूल में निबंध, कविता, चित्रकला और पेंटिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने चाचा नेहरू बन उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने विभिन्न आकर्षक एवं मोहक कविताओं से सबको भाव विभोर कर दिया।

प्रबंधिका इरम ने बच्चों को बाल दिवस की मुबारकबाद तो वहीं शिक्षक राम तिलक यादव बच्चों का हौसला अफजाई किया।
वहीं टीचरों ने स्कूल व अपने घर आस-पास को साफ रखने पर बल दिया। इस प्रतियोगिता में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं छात्रों ने अलग-अलग समूहों में बंट कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इस बारे में अध्यापक राम तिलक यादव बच्चों को दी जानकारी
शिक्षक राम तिलक यादव ने बाल दिवस के मौके पर बच्चों को बताया कि यह पर्व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास एवं शिक्षा के महत्व को सामने लाना। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधिका इरम के अलावा अध्यापक राम तिलक यादव, कल्लू राम, पंकज, शिक्षिकाओं में रंजना, छवि, पूजा, मधु के अलावा बच्चों के माता-पिता मौजूद थे।

