Bihar Assembly Elections : कलंकित व काले अतीत के लोग विश्वास लायक नहीं : योगी

  • बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी गरजे यूपी के मुख्यमंत्री
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजद, कांग्रेस समेत महगठबंधन पर किया प्रहार
  • बोले- गौरवशाली अतीत के धनी बिहार के सामने संकट खड़ा करने वाले ही असली अपराधी
  • कांग्रेस व राजद सरकारों के समय बिहार के सामने साक्षर बनने का संकट खड़ा हो गया थाः CM
  • 46 करोड़ लोगों के खुल गए बैंक खाते, जिससे कांग्रेस व राजद की दलाली समाप्त हो गईः योगी
  • कसा तंज-कांग्रेस व राजद की जोड़ी लेकर आई थी जंगलराज

अररिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी खूब गरजे। उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के लिए रैली की। सीएम योगी की पहली जनसभा सिकटी विधानसभा क्षेत्र में हुई। भारतीय जनता पार्टी ने विधायक विजय कुमार मंडल को यहां से प्रत्याशी बनाया है। सीएम ने मतदाताओं से विजय मंडल को फिर से विजयश्री दिलाने की अपील की। सीएम योगी ने कांग्रेस, राजद समेत महागठबंधन पर बिहार में जंगलराज फैलाने का आरोप लगाया और मतदाताओं से अपील की कि कलंकित व काले अतीत के लोग विश्वास लायक नहीं हैं।

गौरवशाली अतीत के धनी बिहार के सामने संकट खड़ा करने वाले ही असली अपराधी

योगी ने माता जानकी की धरा को प्रणाम कर बिहारवासियों से खुद को जोड़ा। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में माताओं, बहनों, नौजवानों ने जो उत्साह-उमंग दिखाया है। वह बताता है कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगी तो बिहार की जनता का निर्णय आएगा ‘फिर एक बार एनडीए सरकार।’  उन्होंने कहा कि गौरवशाली अतीत के धनी बिहार के सामने संकट खड़ा करने वाले ही असली अपराधी हैं। जिन लोगों ने नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। बिहार में जंगलराज लाने का पाप किया,  बिहार को पीछे के पायदान पर धकेला, वे लोग बड़ी-बड़ी घोषणाएं और नौकरी के नाम पर बहकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जिन लोगों का अतीत कलंकित और काला है, उन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि जो बिहार कभी दुनिया को ज्ञान देता था, कांग्रेस व राजद सरकारों के समय उसी बिहार के सामने साक्षर बनने का संकट खड़ा हो गया था। यह अपराध करने वालों ने बिहार को सबसे नीचे पायदान पर धकेला था पर 2005 में बिहार ने अंगड़ाई ली और नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी। फिर आज बिहार का नौजवान देश के अंदर सिविल सर्वेंट, IAS, IPS, IFS, स्टार्टअप, उद्यमी समेत जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नया करके देश व दुनिया के लिए मॉडल खड़ा कर रहा है। सीएम ने मतदाताओं से अपील की कि बिहार के विकास की यात्रा थमनी-रूकनी नहीं चाहिए।

ये भी पढ़े

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती..स्मृतियां शेष

कांग्रेस व राजद की जोड़ी लेकर आई थी जंगलराज

CM ने विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि यह विकास करने वाले नहीं,  बल्कि विकास को जंगलराज में बदलने का पाप करने वाले लोग हैं। राजद के 15 वर्ष के शासनकाल में 60 से अधिक नरसंहार, अपहरण की 30 हजार से अधिक घटनाएं हुईं। बिहार में कांग्रेस व राजद की जोड़ी ही जंगलराज लेकर आई थी। इनके शासन में व्यापारी, इंजीनियर, चिकित्सक, बच्चे, बेटियां भी सुरक्षित नहीं थीं। सीएम ने आाह्वान किया कि प्रदेश को समृद्ध बिहार बनाना है और फिर से जंगलराज नहीं आने देना है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन, नीतीश बाबू के नेतृत्व के साथ ही एनडीए के पांच पांडव मिलकर बिहार के विकास को गति दे रहे हैं।

रामद्रोही हैं कांग्रेस व राजद वाले

CM योगी ने कहा कि बिहार में आज सड़क, बिजली, रेल, एयर कनेक्टिविटी समेत सभी सुविधाएं हैं। दरभंगा में एयरपोर्ट होने से आसानी से हम लोग यहां आ गए। उन्होंने कहाकि मोदी जी के नेतृत्व में आस्था का सम्मान, विरासत, विकास व गरीब कल्याण भी है। कांग्रेस, राजद के लोग रामद्रोही हैं। कांग्रेस, सपा व राजद वाले बोलते थे कि राम मंदिर नहीं बनने देंगे। राजद वालों ने राम मंदिर की रथ यात्रा को रोका था। उप्र में समाजवादी पार्टी रामभक्तों पर गोली चलाती थी। हम बोलते थे कि रामलला हम आएंगे,  मंदिर वहीं बनाएंगे। यह लाठी-गोली चलाते थे,  तब भी हम बोलते थे कि लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया। रामलला विराजमान हो गए हैं। एनडीए सरकार सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण कर रही है।

कांग्रेस व राजद की दलाली हो गई समाप्त

सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि 46 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुल गए, जिससे योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाने लगा और कांग्रेस व राजद की दलाली समाप्त हो गई। मोदी जी ने 10 करोड़ गरीबों को रसोई गैस का फ्री कनेक्शन दिया, जबकी इसी कनेक्शन के लिए कांग्रेस वाले 25-50 हजार रुपये वसूल करते थे। 1990 से 2005 तक यह लोग सत्ता में थे तो पशुओं का चारा डकार गए थे, इस बार आएँगे तो राशन डकार जाएंगे। इन्हें दोबारा अवसर नहीं देना है।

Analysis homeslider West Bengal

2026 में ममता को छोड़ मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहते हैं मुसलमान

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक परिदृश्य में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जहां 100 से अधिक विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। यह वोट बैंक अब किसी एक नेता या पार्टी की गुलामी करने के बजाय अपनी शर्तें पेश कर रहा है और अपने हितों के अनुसार चुनाव लड़ने-हरने का […]

Read More
homeslider Uttar Pradesh

देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

शाश्वत तिवारी लखनऊ। भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीएनवी सिस्टम सर्टिफिकेशन ने आईएसओ/आईईसी 27001:2022 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) के तहत उन्नत ऑडिटिंग और प्रमाणन सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह पहल देश में साइबर सुरक्षा को नई मजबूती देगी और भारत […]

Read More
homeslider Uttarakhand

कुम्भ मेले में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों की शोभायात्रा निकलेगी : धामी

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को करीब से जानने का अवसर होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेले में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों और चल-विग्रहों के […]

Read More