- राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी का मामला
- दूसरे थाने से भी भारी पुलिस बल मंगाया गया
- गेस्ट हाऊस में हुयी हत्या के मामले को लेकर भड़की भीड़
- कई पुलिसकर्मी चोटिल, महिलाएं भी हुईं जख्मी,कई हिरासत
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गेस्ट हाउस में एक सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी को छोड़ने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और थाने पर हमला कर दिया। भीड़ के इस हमले में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। भीड़ की हमले के पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा। इस लाठीचार्ज में कई महिलाओं भी घायल हुयीं है। मामले की गंभीरता और हालात देखते हुए, आसपास के थाने की फोर्स भी बुला ली गई है। पुलिस के आला अफसर मौके पर हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़े
पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाने का है। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला एक सफाईकर्मी युवक की मौत से जुड़ा है। हाल ही में ही एक गेस्ट हाउस में इस युवक की लाश मिली थी। इस मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक युवक को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उस युवक को छोड़ दिया गया। जैसे ही मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोगों को इसकी खबर मिली वे आग-बबूला हो गए और काफी संख्या में इकट्ठा होकर थाने की तरफ कूच कर गए। पुलिस से बहस के बाद गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया।
ये भी पढ़े
लोगों का कहना है कि पुलिस शुरु से ही इस मामले में टालमटोली कर रही है और किसी तरह मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुयी है। यही कारण है कि हत्या के सिलसिले मे हिरासत मे लिए गए युवक को भी छोड़ दिया और हम सब विरोध करने गए तो दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा। मृत सफाईकर्मी के भाई की पत्नी रंजना रावत का कहना है कि वे सब सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के पास इंसाफ के लिए आए थे। आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया था और उल्टा हम लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। इतना ही नहीं पुरुषों को तो पीट-पीटकर थाने में बंद कर दिया गया है। वहीं एक अन्य महिला सन्नो देवी ने कहा कि यहां पर हम लोग यहां धरना देने आए थे। रोड खाली था। हम लोग खड़े हो गए। इतने में पुलिस वाले लाठी-डंडा लेकर निकले। उन्होंने लाठी से किसी का सिर और किसी का पैर तोड़ दिया। इतना ही नहीं अपनी गाड़ी से लुलु मॉल तक दौड़ाकर पीटा। लोगों को पकड़ कर भी ले गए। सभी को पीटा। किसी को नहीं छोड़ा है।
ये भी पढ़े
गजब ढा रहा है बिकनी पहन कर गंगा में नहाती विदेशी महिला का वीडियो
इस घटना से जुड़े तई वीडियो वायरल हुए हैं। पहले में कुछ युवकों को पुलिसवाले पकड़ कर थाने ले जाने की कोशिश कर रहे, जबकि भीड़ पुलिस से युवकों को छुड़ाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच, पुलिस और भीड़ के बीच झड़प शुरू हो जाती है। वहीं दूसरे वीडियो में दिखाया गया है कि तीन युवकों को पुलिसवाले घसीट रहे हैं। इसी दौरान भीड़ से कुछ महिलाएं आगे आईं और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया और दो युवकों को छुड़ा लिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि भीड़ ने उन लोगों के ऊपर अचानक हमला कर दिया और हाथापाई करने लगे। ऐसे में हमें स्थिति संभालने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल थाने के बाहर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
