भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 236 पर समेटा

सिडनी। हर्षित राणा चार विकेट और वॉशिंगटन सुंदर दो विकेट की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 46.4 ओवर में 236 के स्कोर पर समेट दिया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरे ट्रैविस हेड और कप्तान मिचेल शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 10वें ओवर में मोहमम्द सिराज ने ट्रैविस हेड 25 गेंदों में (29) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मैथ्यू शॉर्ट ने मिचल मार्श के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान अक्षर पटेल ने 16वें ओवर में मिचेल मार्श (41) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मैट रेनशॉ ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मैथ्यू शॉर्ट (30) को 23वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। एलेक्स कैरी (24), मिचेल ओवेन (एक) को हर्षित राणा ने आउट किया। मैट रेनशॉ ने 58 गेंदों का सामना किया और अपनी 56 रनों की पारी में दो चौके लगाये। उन्हें भी 37वें ओवर में हर्षित राणा ने आउट किया। मिचेल स्टार्क (दो) को कुलदीप यादव तथा नेथन एलिस (16) को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया।

हर्षित राणा ने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर कूपर कॉनली (23) और इसी ओवर की चौथी गेंद पर जॉश हेजलवुड (शून्य) को आउटकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का 236 के स्कोर पर अंत कर दिया। भारत की ओर से हर्षित राणा ने 8.4 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिये। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। (वार्ता)

Sports

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी बेकार

 अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी से 1 गेंद रहते गोवा ने बिहार को 5 विकेट से धोया कोलकाता। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप बी में गुरुवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ग्राउंड (जादवपुर यूनिवर्सिटी) पर बिहार और गोवा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गोवा ने पहले गेंदबाजी चुनी, और यह […]

Read More
Sports

रॉयल चैलेंज का धमाकेदार कैंपेन ‘मैं नहीं तो कौन बे’ लॉन्च

स्मृति मंधाना, मोर्टल, रणविजय और सृष्टि तावड़े के साथ बोल्डनेस का नया एंथम! जयपुर । रॉयल चैलेंज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ने अपनी ‘चूज़ बोल्ड’ फिलॉसफी को नई ऊंचाई दी है। ब्रांड ने ‘मैं नहीं तो कौन बे’ कैंपेन लॉन्च किया है – एक ऐसा मूवमेंट जो सेल्फ-बिलीफ, बेबाकी और अपने रास्ते खुद बनाने के जज़्बे […]

Read More
Sports

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग चैंपियनशिप लीग का आयोजन

विशेष संवाददाता काशी। विश्व दिव्यांग दिवस के विशेष दिन पर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने डी सी एल 25 ,दिव्यांग चैम्पियनशिप लीग का आयोजन किया है जिसमें देश भर के 60 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। पूरे देश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । चार एकादश है ,इनमें सुनील गावस्कर एकादश,अजीत वाडेकर एकादश,करसन घावरी […]

Read More