धनतेरस से लखनऊ में तमाम रास्तों पर ‘नो इंट्री’ कई जगह डायवर्जन

  • त्योहार पर लगे भीषण जाम के बाद बदला यातायात प्लान

लखनऊ। त्योहारों में बेपटरी हो चुकी शहर की यातायात व्यवस्था और शुक्रवार को हजरतगंज मुख्यमंत्री आवास चौराहे के पास और शहर के अऩ्य में लगे जबरदस्त जाम के बाद आखिरकार प्रशासन ने मेगा डाइवर्जन प्लान जारी कर दिया है। धनतेरस के दिन से 23 अक्टूबर तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। इस डायवर्जन के बाद कई इलाकों में भारी भीड़ और जाम की आशंका के चलते कई प्रमुख रास्तों पर या तो वाहनों की एंट्री बंद कर दी गयी है या फिर रूट बदल दिए गए हैं।

ये भी पढ़े

साथ में 10 साल बिताने के बाद उठाया ऐसा कदम कि सुनने वाले रह गए दंग

परिवर्तन चौक से हजरतगंज

परिवर्तन चौक से सीधे हजरतगंज की तरफ अब वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चिरैयाझील, सिकंदरबाग होकर रूट बदलना होगा। इसके अलावा सप्रू मार्ग से कोई भी वाहन डनलप तिराहा होकर अलका तिराहा नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को बैंक ऑफ इंडिया होते हुए हजरतगंज या सहारा मॉल से शाहजनफ रोड भेजा जाएगा। वहीं लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे होकर कोई भी वाहन हजरतगंज नहीं जा पाएगा। इन्हें डनलप तिराहा और सहारा मॉल की ओर मोड़ दिया गया है। इसके अलावा लालबाग से मेफेयर तिराहा की ओर आने वाले वाहन बाल्मीकि तिराहा और केडी सिंह स्टेडियम होते हुए निकाले जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन छह दिनों के दौरान इन बदले हुए रास्तों का ध्यान रखें। हजरतगंज बाजार आने वाले वाहनों को हिंदी संस्थान से होकर सरोजिनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

हजरतगंज-चारबाग रूट (नो-स्टॉप जोन)

चारबाग से अटल चौक(हजरतगंज चौराहा) और अटल चौक से डीएम आवास के बीच कोई भी वाहन नहीं रुकेगा। यह पूरा इलाका ‘नो-स्टॉप जोन’ घोषित किया गया है।

ये भी पढ़े

11 कंडोम कमरे में और 1 जंगल में मिला: दुर्गापुर गैंगरेप

 

गोमतीनगर और पत्रकारपुरम

मनोज पांडेय चौराहे से पत्रकारपुरम की ओर वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें दयाल पैराडाइज से हुसड़िया चौराहा होकर भेजा जाएगा। वहीं हुसड़िया चौराह से पत्रकारपुरम की तरफ भी डायवर्जन लागू रहेगा। वाहन केवल दयाल पैराडाइज होकर ही जा सकेंगे।

इंदिरानगर और फैजाबाद रोड की तरफ

पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ की ओर जाने वाले वाहन भूतनाथ तिराहे से दाहिने नहीं मुड़ पाएंगे। इन्हें सीधे लेखराज चौराहा, फिर नीलगिरी चौराहा होकर जाना होगा। कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी होकर भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को नीलगिरी चौराहा और फिर लेखराज मार्केट होकर रूट बदलना होगा। इसके अतिरिक्त नीलकंठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक किसी भी वाहन का बाजार में प्रवेश वर्जित रहेगा। आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ भी वाहनों का आवागमन कर दिया गया है।

ये भी पढ़े

धनतेरस को खुलेगा बांके बिहारी मंदिर का 160 साल पुराना खजाना!

ये भी पढ़े

भगोड़े मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण को बेल्जियम कोर्ट ने दी मंजूरी

homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

ठेकेदार से साठ गांठ कर जेलों में मची सरकारी धन की लूट!

उरई और ललितपुर जेल में जैम पोर्टल से खरीद के बजाए सीधे हो रही खरीदारी एक ठेकेदार अलग अलग कई फर्मों से कर रहा जेलों में दाल, चावल, तेल की आपूर्ति कारागार मंत्री को भेजी गई शिकायत से हुआ ठेकेदार की तानाशाही का खुलासा नया लुक संवाददाता लखनऊ। जेल अफसरों और ठेकेदार की मिली भगत […]

Read More
Analysis homeslider West Bengal

हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद चाल से ममता बनर्जी की सत्ता पर मंडराया संकट

पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो 15 साल से सत्ता की कमान संभाल रही हैं, अब चारों तरफ से घिरी नजर आ रही हैं। एक तरफ हिंदू वोटरों का झुकाव भाजपा की ओर हो चुका है, तो दूसरी तरफ उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की पुरानी राजनीति भी […]

Read More
Crime News homeslider Uttarakhand

ऋषिकेश में जन सेवा केंद्र पर जिला प्रशासन का छापा, किया सील 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद जनपद में संचालित विभिन्न जन सेवा केंद्रों पर की जा रही निरीक्षण एवं छापेमारी कार्रवाई के तहत उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर द्वारा ऋषिकेश, वीरपुर खुर्द स्थित पशुलोक क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर के […]

Read More