- तत्काल बुकिंग से पहले ही हुआ शट डाउन
- तत्काल बुकिंग नहीं करा पा रहे हैं हजारों यात्री
नयी दिल्ली। धनतेरस से पहले दीवाली पर घर जाने को तैयार हजारों रेल यात्रियों को उस वक्त झटका लगा जब शुक्रवार को IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप सवेरे करीब 9 बजे तत्काल बुकिंग के समय से पहले ही डाउन हो गए। ऐसे में तमाम यात्री रेलवे टिकट बुक नहीं कर पा रहे। इतना ही नहीं IRCTC की अन्य इंटरनेट सेवाओं में भी दिक्कत आ रही है। सवेरे 11 बजे तक करीब एक हजार से ज्यादा लोग इस आशय की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। । सोशल मीडिया पर भी सैकड़ों यात्री अपनी नाराजगी जता रहे हैं। IRCTC पर रोजाना करीब 12.5 लाख टिकटों की सेल होती है।कहा जा रहा है कि तकनीकी कारणों की वजह से IRCTC की वेबसाइट और एप में दिक्कत आई है और इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़े
बता दें कि IRCTC पर सुबह 10 बजे एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने का टाइम होता है। जबकि स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे से होता है। IRCTC के टिकटिंग प्लेटफॉर्म तत्काल बुकिंग खुलने से पहले ही डाउन हो गए। आज धनतेरस के लिए तत्काल कोटे से बुकिंग करने वाले लोगों को को परेशान होना पड़ा। IRCTC पर रोजाना करीब 12.5 लाख टिकटों की सेल होती है।
ये भी पढ़े
अपने सेक्स की आग बुझाने के लिए भतीजे को चाची ने किया सेट, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे दंग
IRCTC यानि इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन, रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक मिनी रत्न Iसेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है। IRCTC को 27 सितंबर 1999 को भारतीय रेलवे की एक शाखा के रूप में शामिल किया गया था। इसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर केटरिंग और हॉस्पिटैलिटी को उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही बजट होटल्स, स्पेशल टूर पैकेज, इन्फॉर्मेशन एंड कॉमर्शियल पब्लिसिटी और ग्लोबल रिजर्वेशन सिस्टम के डेवलपमेंट के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। IRCTC का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में है।
