उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। महराजगंज में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट एवं निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष शरद सिंह बबलू के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा से मिला और नौतनवां तहसील के नौतनवां नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 में स्थित मौलाना आजाद नगर के भुंडी मोहल्ले में साल 1945 से स्थापित कांग्रेस दफ्तर स्वराज भवन) में स्थानीय सभासद एवं उनके सहयोगियों द्वारा हैंड पाइप गड़वा कर अतिक्रमण करने की कोशिश करने के आपराधिक कार्य करने और बार-बार कांग्रेस कमेटी नौतनवां के सदस्यों को डराने धमकाने विषयक मुकदमा पंजीकृत करने हेतु एक शिकायती पत्र सौंपा।

इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस के 80 वर्षों से कार्यशील कांग्रेस के जमीन पर किसी तरह के अतिक्रमण की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ता अपने प्राण-प्रण से उसकी सुरक्षा के लिए तैयार है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कपिल देव शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राजन शुक्ला, जिला प्रवक्ता गोपाल शाही, जिला महासचिव अफजल अब्बासी तेज बहादुर पांडे आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े
अपने सेक्स की आग बुझाने के लिए भतीजे को चाची ने किया सेट, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे दंग
