गोसाईगंज: बाइक पटाखा ले जाते समय विस्फोट, एक युवक के उड़े चीथड़े

  • दूसरा युवक झुलसा, हालत गंभीर,
  • धमाके की चपेट में आकर एक जानवर की हुई मौत
  • पशु लदी वाहन से टक्कर होने के बाद हुई घटना का मामला
  • मौके पर पुलिस और लोगों का लगा जमावड़ा

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। गुडंबा क्षेत्र के कुर्सी रोड पर स्थित बेहटा कस्बे में बीते 31 अगस्त 2025 को मकान में हुए धमाके के दौरान दंपति सहित तीन लोगों की हुई मौत का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब गोसाईगंज क्षेत्र स्थित मलौली गांव के पटाखा लादकर जा रहे बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से आ रहे जानवर से भरे वाहन से टकरा गए। टक्कर होते ही बाइक पर लदे पटाखे में विस्फोट हो गया। तेज धमाके से मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि धमाके की चपेट में आकर एक युवक के चिथड़े उड़ गए, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इस धमाके की चपेट आकर एक जानवर की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पड़ोस तक इसकी गूंज पहुंची। पुलिस जानवर से लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इस हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल से लेकर गोसाईगंज थाना परिसर तक लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद दो युवक मोटरसाइकिल पर लादकर पटाखा ले जा रहे थे कि जैसे ही वह गोसाईगंज क्षेत्र मलौली गांव के पास पहुंचे कि तेज़ रफ़्तार से आ रहे जानवर से लदे ट्रक में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही पटाखों से भरी बोरी में आग लगने के साथ ही धमाका शुरू हो गया।

बाइक सवार युवक संभलते कि इससे पहले विस्फोट की चपेट में आकर एक युवक के चिथड़े उड़ गए, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से झुलस गया। बताया जा रहा है इस धमाके की जद में आकर एक जानवर की भी जलकर मौत हो गई। आसपास लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं और कहां से पटाखा लेकर आ रहे थे, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

ये भी पढ़े

गालियां देने में ‘लल्लनटॉप’ हैं कनपुरिया ‘लौंडे’

एक किलोमीटर दूर तलक सुनी गई धमाके की आवाज

मलौली गांव के पास हुए धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तलक सुनाई दी। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख दंग रह गए। बाइक पुरी तरह से राख हो गई थी और इसकी चपेट में आकर एक युवक के चिथड़े उड़ गए थे।
वहां हाथ-पैर के टुकड़े देख हर कोई सिहर उठा। जबकि घटनास्थल पर एक जानवर भी झुलसा हुआ पड़ा था। सूचना पर डीएम व पुलिस के आलाधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स समेत दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े

ऐसी अजीब घटना न पढ़ी होगी, न जानी होगी, पति ने उठाया बड़ा कदम…

धमाके से दहल उठा मलौली गांव, लोग सहमे

बीते दिनों गुडंबा क्षेत्र स्थित बेहटा कस्बे में रहने वाले आतिशबाज आलम के मकान में हुए धमाके के बाद यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सख्त निर्देश देते हुए फरमान जारी किया था कि अधीनस्थ कड़ी निगरानी करें। लेकिन गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना से यही लग रहा है कि स्थानीय पुलिस को डीजीपी का आदेश शायद मायने नहीं रखा और इसी कड़ी कार्रवाई के बीच पटाखा में विस्फोट हो गया। जानकार बताते हैं कि दोनों युवक अमेठी कस्बे से किसी बड़े पटाखा कारोबारी के यहां से पटाखे की बड़ी खेप लेकर दीपावली पर्व पर बेचने ले जा रहे थे, लेकिन पूरा सपना चंद मिनटों में ही चकनाचूर हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़े

इश्क या पागलपन: INSTAGRAM पर प्यार का चढ़ा अजीब नशा और उठा लिया खतरनाक कदम

 

Crime News

भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी वीजा और नकली एयरपोर्ट स्टैम्प के नागरिक गिरफ्तार

आव्रजन कार्यालय की सतर्कता से पकड़ा गया युवक, ई-वीजा में गड़बड़ी और फर्जी डिपार्चर स्टैम्प से खुली पूरी पोल उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज! भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली पर आव्रजन अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा कर रहे एक भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ई-वीजा और दिल्ली एयरपोर्ट के […]

Read More
Crime News homeslider Uttar Pradesh

कफ सिरप मामला: पांच राज्यों तक बढ़ा जांच का दायरा

ईडी ने FSDA से मांगा कार्रवाई का ब्योरा; 118 पर FIR! लखनऊ में नशीले कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ईडी यूपी के साथ मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और झारखंड तक फैले इस सिंडीकेट की जांच करेगा। इसके लिए ईडी ने खाद्य सुरक्षा एवं […]

Read More
Crime News

हल्द्वानी में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

हल्‍द्वानी। हल्दूचौड़ मुख्य बाजार से जुड़ी एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका और उनकी पत्नी कमला दुमका ने अपने ही घर के प्रथम तल में बने कमरों में आत्महत्या कर ली। स्वजन ने सुबह देखा तो दोनों अलग अलग कमरे में पंखे में लटके […]

Read More