जदयू और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न घाटों का किया दौरा

  • घाटों की साफ-सफाई और चेंजिंग रुम की जरूरत महसूस की गई
  • महापर्व छठ की तैयारियां
  • दोनों पार्टियों के लोग शीघ्र ही उप नगर आयुक्त से मिलेंगे
  • लाइट लगाने और अन्य कार्यों के लिए जेएनएसी और जुस्को से कहेंगे

जमशेदपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण एवं सरयू राय के जन सुविधा प्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी और साकची के छठ घाटों की वस्तुस्थिति का मुआयना किया। प्रतिनिधिमंडल ने बिष्टुपुर में बेली बोधनवाला घाट, शास्त्री नगर का तीन नंबर ब्लॉक घाट, शास्त्री नगर निर्मल कालोनी घाट, शास्त्री नगर चार और पांच नंबर घाट, रामजनम नगर का सती घाट, ग्रीन पार्क घाट, रामनगर, मानगो का गांधी घाट एवं दोमुहानी घाट का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़े

बेशर्मी की हद पार : सड़क, गाड़ी और हाईवे के बाद स्कूटी पर खुलेआम प्रेमी युगल ने उड़ाए गुलछर्रे…

यह तय किया गया कि घाटों की साफ-सफाई की जाएगी, जंगल-झाड़ की कटाई भी होगी। जरूरत के अनुसार टेम्परोरी मरम्मत के कार्य भी किये जाएंगे और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। यह भी तय हुआ कि खतरे के निशान को दर्शाने के लिए बांस लगाया जाएगा और घाटों पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। फिसलन वाली जगह को सुलभ बनाने और पूजा के दरमियान छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रुम बनाना भी तय किया गया। इस संबंध में जदयू-भाजपा का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जेएनएसी के उप नगर आयुक्त और जुस्को के वरीय पदाधिकारी से मिलेंगे और ज्ञापन देंगे।

ये भी पढ़े

करवा चौथ पर शारीरिक संबंध बनाना उचित है या अनुचित!

घाट निरीक्षण में सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, भीम सिंह, संजय सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, प्रशांत पोद्दार, चुन्नू भूमिज, विकास साहनी, शेषनाथ पाठक, डिपल विश्वास, दिनेश सिंह, माधव सिंह, मुकेश ठाकुर, त्रिलोचन, रवि सिंह, राकेश कुमार, सुनील सिंह, रमेश राय, आनंद राव, रंजीत आइच आदि मौजूद रहे।

homeslider Jharkhand

सदर थाना के एक चालक को मोहल्ले वासियों ने प्रेमिका के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल

नया लुक ब्यूरो रांची/चतरा। चतरा सदर थाना में चालक के पद पर पदस्थापित एक सिपाही मो तालीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में कुछ लोग मो तालीम को लप्पड़ थप्पड़ करते दिखाई पड़ रहें हैं। बताया जाता है कि चालक मो तालीम शहर के दर्जी बिगहा मोहल्ला में […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखंड: चाईबासा सदर अस्पताल का हाल, मरीजों से जबरन लिखवाया जा रहा बॉन्ड

“मरीज के लिए जो ख़ून ले कर आए हैं वो सुरक्षित है” नया लुक ब्यूरो रांची/ चाईबासा। ब्लड बैंक पर राज्य सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को सुरक्षित और मानक गुणवत्ता वाला रक्त मिल सके। लेकिन हकीकत यह है कि खून चढ़ाने से पहले उसकी गुणवत्ता की […]

Read More
Jharkhand

जो भ्रष्टाचार करे उसे छूट और जो भ्रष्टाचार उजागर करे उस पर मुकदमाः सरयू राय

सरयू राय की दो टूक : भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान पूर्ववत जारी बन्ना गुप्ता ने प्रोत्साहन राशि स्वयं लेने का बिल बनाकर कोषागार में भेजा 60 लोगों के नाम प्रोत्साहन राशि हेतु भेजना भ्रष्ट आचरण का द्योतक रांची/जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड उच्च न्यायालय में दायर उनके मुकदमा […]

Read More