- दुस्साहस: लड़की से भी हमलावरों ने भी की अभद्रता
- आरोपी अनिल कुमार सहित अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
- गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मुख्यमंत्री से लेकर यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के तमाम दावों के बावजूद राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। वैसे पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सब-कुछ चाक-चौबंद होने का डंका पीटते फिर रहे हैं, लेकिन कड़वा सच यह है कि यहां हमलावरों या फिर बदमाशों के भीतर पुलिस का खौफ नहीं रहा। इसकी नजीर गुरुवार रात करीब नौ बजे गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में देखने को मिली जहां मामूली कहासुनी के बाद हमलावरों ने यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के दफ्तर में तैनात कर्मचारी रवीन्द्र शुक्ला पर जानलेवा कर लहुलुहान कर दिया। यही नहीं बेख़ौफ़ हमलावरों ने उनकी बेटी से भी अभद्रता से पेश आए।
ये भी पढ़े
DCM ब्रजेश पाठक के स्टाफ पर जानलेवा हमला, युवक ने रॉड से पीटा
यह कहासुनी महज वाहन में टक्कर लगने के बाद शुरू हुआ था। पुलिस को दी गई तहरीर में रवीन्द्र शुक्ला का आरोप है कि हमलवारों ने धमकियां देते हुए रॉड से हमला कर उनकी बेटी के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता से पेश आए। पहले तो पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डालने का मन बनाया, लेकिन जैसे ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के दफ्तर के कर्मचारी से जुड़े होने की बात सामने आई तो वही खाकी सख्त हो गई है आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब नौ बजे रविंद्र शुक्ला परिवार के साथ घर वापस लौट रहे थे। तभी गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। रविन्द्र शुक्ला ने इसका विरोध जताया तो कार सवार ने आगे देख लेने की बात कही। बताया जा रहा है कि कार चालक का पीछा करते हुए बेखौफ हमलावर रविन्द्र शुक्ला के घर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी के घर पहुंचने पर कार चालक ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी थी। इसी दौरान आरोपी के बेटे भी आ गए और मारपीट करना शुरू कर दिया था। इसी बीच आरोपी घर से लोहे की रॉड ले आ गया और रविन्द्र शुक्ला को मार दिया था। जिसकी वजह से रविंद्र शुक्ला घायल हो गए हैं। आरोप है कि पीड़ित की बेटी के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई है।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार के मुताबिक रविन्द्र शुक्ला और अनिल कुमार एक ही कालोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि रविंद्र शुक्ला की गाड़ी से विपक्षी की गाड़ी टच हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी अनिल कुमार अपने अन्य साथियों के साथ रवीन्द्र शुक्ला के घर पहुंच गए थे। घर पहुंचने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। पुलिस का दावा है कि रविन्द्र शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है।
