मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के पूर्व चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास को अपना चेयरमैन नियुक्त किया। NSE में पिछले दो साल से कोई चेयरमैन नहीं था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि एनएसई के बोर्ड और प्रबंधन ने इंजेती श्रीनिवास का एक्सचेंज के गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया। ओडिशा कैडर के 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी श्रीनिवास पिछले सप्ताह NSE के बोर्ड में जनहित निदेशक के रूप में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब शेयर बाजार अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले इंजेती श्रीनिवास कॉरपोरेट मामलों के सचिव के रूप में कार्य किया है। वे IFSCA के संस्थापक अध्यक्ष थे। वहां उन्होंने संस्थागत सुधारों, शासन वृद्धि और प्रणालीगत नीति नवाचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।( हिन्दुस्थान समाचार)
