- बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी जानकारी
- चिनहट के गंगा विहार कॉलोनी में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी में 54 वर्षीय एक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मकान के भीतर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़वाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था और बदबू आ रही थी। इससे आंशका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति ने चार-पांच दिन पहले खुदकुशी की, जिससे दुर्गंध आ रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शनिवार को डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि चिनहट क्षेत्र स्थित गंगा विहार कॉलोनी में एक बंद मकान से बदबू आ रही है।
इस सूचना पर इंस्पेक्टर चिनहट दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़वाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था और काफी बदबू आ रही थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की छानबीन के बाद मृतक की पहचान पीएस भारती के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे उनके भाई अनुराग ने पुलिस को बताया कि पीएस भारती उनके भाई हैं और वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते वह डिप्रेशन में रहते थे। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मृतक के भाई अनुराग ने बताया कि पीएस भारती की पत्नी रूपम वाचिल नागालैंड यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं और उनके पति पीएस भारती यहां अकेले रहते थे। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और इसकी सूचना मृतक की पत्नी रूपम वाचिल को दे दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
