- करंट लगने से मौत होने की बात आ रही है सामने
- परिजनों को बेहोश होने की दी गई जानकारी
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के देवा रोड पर स्थित टेल्को कंपनी में काम करने वाली एक महिला मजदूर करंट लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कंपनी के जिम्मेदार अफसरों ने घरवालों को बेहोश होने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि परिजन मौके पर पहुंचे तो माजरा कुछ और ही देखने को मिला। महिला मजदूर की करंट लगने से मौत होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इस बात को कंपनी वालों ने घरवालों से क्यों छिपाई यह सवाल फिलहाल हर किसी को बेचैन कर रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
