- दुकान में खून से लथपथ मिली पिता और दो बेटों की लाश
- किसी भारी वस्तु मारकर हुई हत्या, इलाके में फैली सनसनी
लखनऊ। मुख्यमंत्री और डीजीपी के तमाम दावों के बावजूद सूबे में बेख़ौफ़ बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ में दो थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब जौनपुर जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर पुलिस अफसरों को खुली चुनौती दे डाली। कातिलों ने दुकान में सो रहे पिता और उसके दो बेटों के ऊपर किसी भारी वस्तु से वारकर मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे भाग निकले।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई जब एक व्यक्ति दुकान पहुंचा।
एक साथ तीन लोगों की हुई हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस अधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे । तिहरे हत्याकांड का विरोध कर परिजनों अपने समर्थकों के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह सनसनीखेज वारदात जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव अंडरपास के पास हुई। मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी की दुकान और वर्कशॉप है। बताया जा रहा है कि रात में अधिक काम के चलते हो जाने दोनों बेटों- यादवीर और गुड्डू के साथ ही रूक गए। परिवार के लोगों को भी लगा कि रात में दुकान में सो गए होंगे। लेकिन सुबह जब घर का एक व्यक्ति वहां खाना लेकर गया तो दंग रह गया।
दुकान में तीनों लोगों की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घरवालों ने अपने समर्थकों के साथ बाईपास पर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी 62 वर्षीय लालजी, उसके 32 वर्षीय बेटे गुड्डू कुमार व 28 वर्षीय यादवीर की लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप के नाम से दुकान क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर थी। बताया रविवार की रात लालजी अपने दो बेटों के साथ दुकान पर था कि देर रात बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से सिर पर वारकर मार हत्या कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चाबी से खोलकर निकाल लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना गुड्डू कुमार के बहनोई ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस अफसरों का कहना है कि पुलिस की टीमें चारों दिशाओं में डेरा डाले हुए और उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारे पकड़ लिए जाएंगे।
