लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चिनहट में तिरंगा यात्रा निकाला गया। पार्षद अरुण राय के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ निकली इस रैली में में भारत माता की जय के नारे लगे। चिनहट कस्बा से शुरू हुआ यह यात्रा गांधी चबूतरा, एल्डिको तिराहा, मल्हौर रोड, चिनहट तिराहा होते हुए गल्ला मंडी में समाप्त हुआ। यात्रा में शामिल पैदल पैदल चल रहे युवाओं ने हाथों में तिरंगा थामा हुआ था।
इस अवसर पर पार्षद अरुण राय ने कहा कि देश के नेतृत्व और सेना के शौर्य ने दुनिया को नए भारत की ताकत दिखा दी है। रैली के दौरान भारत माता की जय और अमर शहीदों की जय के नारे लगाए गए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद स्नेहलता राय, कमल पाण्डेय, नरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल सोनी, कौशल, अनिल जयसवाल, टीटू, सोनी निगम संगीता तिवारी कुमकुम सिंह बब्बन लाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगो उपस्थित थे।
