ऐक्‍शन में आए PM OLI, अब खुद हाइवे बनाएगा नेपाल, ड्रैगन को कड़ा संदेश

नेपाल की नई केपी ओली सरकार ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। चीन की सरकार 9 साल से हाइवे के लिए न तो पैसा दे रही है और न तकनीकी मदद। वह भी तब जब खुद शी जिनपिंग ने इसका वादा किया था। अब नेपाल की सरकार खुद से इसे पूरा करने जा रही है।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

काठमांडू! चीन की सरकार नेपाल से दोस्‍ती के तमाम दावे करती है लेकिन जब बात पैसा खर्च करने की होती है तो वह टाल मटोल करने लगता है। चीन की सरकार पिछले 9 साल से वादा करने के बाद भी अरानिको हाइवे पूरा करने के लिए व‍ित्‍तीय और तकनीकी मदद नहीं दे रही थी। अब नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए खुद ही इस हाइवे प्रोजेक्‍ट को पूरा करने का फैसला किया है। नेपाल के एक सांसद और कई अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। चीन यह भी चाहता है कि नेपाल बीआरआई प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई फैसला नहीं हो सका है। इससे भी चीन नेपाल की सरकार से खुश नहीं है।

नेपाल ने चीन को दिया कड़ा संदेश

साल 2015 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपत‍ि राम बरन यादव की यात्रा के दौरान चीन के राष्‍ट्रपत‍ि शी जिनपिंग ने 16 अरब नेपाली रुपये देने का वादा किया था ताकि 115 किमी लंबे अरानिको हाइवे को अपग्रेड किया जा सके और ट्रांसपोर्ट ढांचा बनाया जा सके। यही वह हाइवे है जो नेपाल को चीन से जोड़ता है। काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाली सांसद माधव सापकोटा ने कहा कि चीन हर साल यह वादा करता है कि वह यह मदद देगा लेकिन कई बार फोन पर और बैठकों में अनुरोध करने के बाद भी बीजिंग की ओर से कोई मदद नहीं आ रही है।

नेपाल के खिलाफ सख्‍ती का दलाई लामा कनेक्‍शन

सापकोटा ने कहा कि चूंकि चीन की सरकार पैसा नहीं दे रही है, ऐसे में हमने अपने बजट से 3.6 अरब रुपये का आवंटन किया है ताकि इस 26 किमी लंबे हाइवे की मरम्‍मत की जा सके। साथ ही भूस्‍खलन से बचाया जा सके। अरानिको को कोदारी हाइवे के नाम से भी जाना जाता है। इस हाइवे को 1960 के दशक में चीन की सरकार ने ही बनाया था। इस हाइवे के कई हिस्‍से साल 2015 में आए भूकंप में क्षत-विक्षप्त हो गए हैं। उन्‍होंने बताया कि मैंने पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड से बात की तो उन्‍होंने चीन के राष्‍ट्रपत‍ि से फोन पर दो बार बात की। इसके अलावा चीन के व‍ित्‍त मंत्रालय और दूतावास से भी कहा गया लेकिन काई फायदा नहीं हुआ।

नेपाली अधिकारियों के मुताबिक चीन की सरकार ने नेपाली सामानों और लोगों के आने-जाने पर बहुत कड़े प्रत‍िबंध लगा दिए हैं। चीन सीमा के पास बसे नेपाली लोगों का कहना है कि चीन की सरकार को दलाई लामा के मानने वालों का डर सताता रहता है। इसी वजह से वे नेपाल के साथ सीमा पर सहयोग कम कर रहे हैं। धारचूला के नेपाली लोग चीन के भारी सुरक्षा इंतजामों का सामना कर रहे हैं। इस इलाके में भारत ने भी बड़े पैमाने पर एसएसबी के जवानों को तैनात कर रखा है। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि चीन ने भी बहुत बड़े पैमाने पर सैनिक तैनात किए हैं।

homeslider International

भारत ने फिलिस्तीन को भेजी 135 मीट्रिक टन मदद

नई दिल्ली। भारत ने गाजा शांति योजना के प्रथम चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया है। भारत ने इजरायल-हमास संघर्ष में तत्काल युद्धविराम, सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई और संवाद एवं कूटनीति के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान की अपनी अपील को एक बार फिर दोहराया है। भारत अब तक फिलिस्तीन को लगभग 135 मीट्रिक […]

Read More
homeslider International

पुतिन दिल्ली में,अमेरिका बेचैन:10 दिसंबर को भारत-अमेरिका रिश्तों पर बड़ी हियरिंग

 रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के बीच अमेरिका ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी की साउथ एंड सेंट्रल एशिया सब-कमेटी 10 दिसंबर को एक सार्वजनिक हियरिंग आयोजित करने जा रही है। इसका टाइटल है – “The US–India Strategic Partnership: Securing […]

Read More
International

अमेरिका: पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने रचा खौफनाक प्लान,’सभी को मारो-शहीद बनो’

अमेरिका के डेलावेयर राज्य में एक पाकिस्तानी मूल के युवक ने पूर्ववर्ती विश्वविद्यालय पर सामूहिक गोलीबारी की भयानक साजिश रची थी। 25 वर्षीय लुकमान खान को 24 नवंबर की रात न्यू कैसल काउंटी के एक पार्क में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके ट्रक में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बॉडी आर्मर मिला, जिससे […]

Read More