मास्क टीवी ने खरीदे मलयालम में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स, जल्द होंगी रीलिज

मुम्बई। मास्क टीवी OTT ने बड़ा धमाल करते हुए मलयालम भाषा में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीद लिए हैं। इन फिल्मों को हिंदी सहित अन्य भाषाओं में शीघ्र ही रिलीज करने की तैयारी चल रही है । इन चार फिल्मों में मलयालम के सुपर स्टार अभिनेता मुमुट्टी की दो फिल्में और पृथ्वीराज की दो फिल्में शामिल हैं। चारो ही फिल्मों के राइट्स मास्क टीवी ने अगले 99 सालों के लिए खरीद लिए हैं।

मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया मे एक स्थापित हो चुका ऐसा नाम है जहाँ कई भाषाओं में बनी फिल्में अनेकों भाषाओं में रिलीज़ की गई हैं और हर जॉनर के लिए बेहतरीन मनोरंजन परोसने का काम किया है । इस चैनल की यह सबसे बड़ी उपलब्द्धि है कि इसने अपने पहले स्थापना दिवस के पहले ही 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था । इसके दर्शकों को मास्क टीवी के कन्टेन्ट खूब पसंद आते हैं और उन्हें हर समय इंतज़ार रहता है कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब क्या नया आ रहा है ।

ये फिल्में जल्द हो जाएंगी मास्क टीवी पर रिलीज

इस बार मलयालम भाषा की जो चार फिल्मों के राइट्स खरीदे गए हैं उनमें से थोप्पिल जोप्पन में मुमुट्टी, ममता मोहनदास, एंड्रिया जेरिमिया,कवियूर पोनम्मा, सलीम कुमार, सुरेश कृष्णा, और अक्षरा किशोर मुख्य भूमिका में हैं तो दूसरी फिल्म यूटोपियाइले राजवू में मुमुट्टी के साथ जेवेल मेरी, जॉय मैथ्यू, एसपी श्रीकुमार, सुनील सुखदा, अनूप चंद्रन और इंद्रान्स आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है । वहीं फ़िल्म जेम्स एंड ऐलिस में पृथ्वीराज सुकुमारन , वेदिका कुमार, किशोर सत्या, मंजू पिल्लई, नेदुमुदि वेणु, पार्वती नायर, साई कुमार एंड सिजोऊ वर्घेसे ने मुख्य भूमिका निभाई है । इसी कड़ी में आखिरी फ़िल्म अमर अकबर एंटोनी में पृथ्वीराज , इंद्रजीत, जयसूर्या, नमिता प्रमोद ने मुख्य किरदार निभाया है।

मास्क टीवी OTT प्लेटफॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि जल्द ही इन चारों फिल्मों के डबिंग का काम पूरा करके इसे रीलीजिंग के लिए शेड्यूल किया जाएगा । ये चारों ही बेहतरीन फिल्में हैं और इनसे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा । फिल्में समाज और सिनेमा जगत के लिए मिसाल के तौर पर याद की जाएंगी और इन्हें लोग लम्बे अरसे तक याद रखेंगे । मास्क टीवी OTT अपने विविधताओं के लिए ही जाना जाता रहा है और आगे भी इन्हीं विविधताओं के लिए ही जाना जाएगा।

Entertainment

Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru की शादी: एक नई शुरुआत

लखनऊ | दक्षिण भारतीय सिनेमा की चमकती सितारा सामंथा रूथ प्रभु ने आज, 1 दिसंबर 2025 को, एक निजी समारोह में फिल्ममेकर राज निदिमोरू से विवाह कर लिया। यह खबर महीनों से सोशल मीडिया पर छाई अफवाहों को साकार कर गई है। तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी देवी मंदिर में […]

Read More
Entertainment homeslider

बिग बॉस 19: एविक्शन के बाद अशनूर कौर का तीखा प्रहार

बिग बॉस 19 का सफर अब अपने चरम पर पहुंच चुका है और इसी बीच टीवी की मशहूर अभिनेत्री अशनूर कौर शो से बाहर हो गई हैं। उनके इस अचानक एविक्शन ने न सिर्फ उनके प्रशंसकों को निराश किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बन गया है। क्या थी एविक्शन […]

Read More
Entertainment homeslider Uttarakhand

देहरादून में करोड़ों के घोटाले में अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के भी नाम

देहरादून। बहुचर्चित द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी (LUCC) घोटाले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। देहरादून के रायपुर थाने में दर्ज 6.27 करोड़ के एक मुकदमे में फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ में नामदज किया है। अब CBI की ओर से […]

Read More