सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का किया फैसला

अहमदाबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। आज यहां नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा यह एक अच्छा विकेट है और इसलिए वे बोर्ड पर कुछ रन लगाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में कुछ अद्भुत यादें मिलीं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि लक्ष्य के बोर में सोचकर उन्हें पहले गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्पेंसर जॉनसन और साई किशोर को जगह आज टीम में नूर अहमद और दर्शन नालकंडे को शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार

सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट।

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्‍लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे।(वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More