दिल्ली को पस्त कर बेंगलुरु बना WPL का नया चैंपियन

नई दिल्ली। श्रेयंका पाटिल, सोफी मोलिन्यू और सोभना आशा की घातक गेंदबाजी के बाद एलिस पेरी नाबाद 35 रन और सोफी डिवाइन 32 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने रविवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिय 49 रन जोड़े। पहले विकेट के रूप में सोफी डिवाइन शिखा पांडे ने पगबाधा आउट किया। सोफी ने 27 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाये। दूसरे विकेट के रूप में कप्तान स्मृति मंधाना 31 रन बनाकर आउट हुई। एलिस पेरी ने 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 35 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली और ऋचा घोष 17 रन पर नाबाद रही। बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और मिन्नू मनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 64 रन जोड़े। आठवें ओवर में सोफी मोलिन्यू ने वेयरहम के हाथों शेफीली वर्मा कैच आउट कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया। शेफाली ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली के सर्वाधिक रन बनाये। अगले ही ओवर में श्रेयंका पाटिल ने कप्तान मेग लानिंग 23 रन को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बेंगलुरु की फिरकी का सामना नहीं कर सका। मैरिजेन कप्प आठ रन, जेस जॉनसन तीन रन, राधा यादव 12 रन, मिन्नू मनी पांच रन और अरुंधति रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुई। जेमिमा रॉड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी और तानिया भाटिया बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। शिखा पांडे पांच रन पर नाबाद रही। दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। रॉयल चैंलैंजर्स बेंगलुरु महिला टीम की ओर से श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट लिये। सोफी मोलिन्यू को तीन विकेट मिले। सोभना आशा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।  (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More