नया लुक संवाददाता
पटना। एसोसिएशन फिजिशियन ऑफ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन में प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने हीमोफीलिया नामक बीमारी पर अपना शोध प्रस्तुत किया । बिहार की राजधानी पटना में सम्राट अशोक कानवेन्सन सेन्टर में हीमोफीलिया निदान एवं उपचार पर उन्होंने अपना शोध प्रस्तुत किया। विदित हो कि डॉक्टर मनोज ने हीमोफीलिया नामक बीमारी पर पुस्तक भी लिखी है जिसमें कि हीमोफीलिया गाइडलाइन एवं मैनेजमेंट 2025 ,हीमोफीलिया अपडेट ,एवं टेक्स्ट बुक आन हीमोफीलिया प्रमुख है ।
ये भी पढ़े
Breaking News : सुनेत्रा पवार ने भरी आंखों से ली शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM बनीं
डॉ मनोज हीमोफीलिया हास्पीटल आशादीप वाराणसी में उपाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाये दे रहे है । डॉ मनोज के इस विशेष उपलब्धि पर चिकित्सका विज्ञान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर वी पी सिंह ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ पी के तिवारी ,डॉ भानूशंकर पांडेय,सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी,डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह,डॉ सी पी सिंह ,अध्यक्ष डॉ अनुराग टंडन ,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर डॉ एल पी मीना , प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार सिंह ,हीमोफीलिया हॉस्पिटल वाराणसी के सचिव डॉ ओ पी पांडेय,उपाध्यक्ष डॉ गुलाब शंकर सिंह ,डॉ संदीप पाण्डेय ,भारत विकास परिषद वरुणा के डॉ। पंकज सिंह ,विवेक सूद ,राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य डॉ शिप्रा धर इत्यादि लोगों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
