- गर्लफ्रेंड जस्मीन की निजता पर हुआ हमला
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखकर पैपराजी और सोशल मीडिया की हदें पार करने वाली हरकत पर गुस्सा उतारा। मामला उनकी गर्लफ्रेंड, ब्रिटिश सिंगर जस्मीन वालिया का है। मंगलवार रात मुंबई के बांद्रा में एक लग्जरी रेस्तरां से जस्मीन अकेले बाहर निकल रही थीं। सीढ़ियां उतरते समय कुछ फोटोग्राफर्स ने जानबूझकर कैमरा नीचे से उठाकर ऐसी तस्वीरें और वीडियो बनाए जिसमें उनका प्राइवेट पार्ट करीब-करीब दिख रहा था।
ये वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। लोग शेयर कर रहे थे, मीम्स बना रहे थे और गंदे कमेंट कर रहे थे। हार्दिक को जब यह सब पता चला तो वे चुप नहीं रह सके। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए साफ-साफ लिखा “मैं मानता हूँ कि पब्लिक फिगर हूँ, लोगों का ध्यान मेरी जिंदगी पर रहता है। ये मैंने खुद चुना है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरे पार्टनर या किसी भी महिला की इज्जत से इस तरह खिलवाड़ किया जाए। कल जस्मीन एक रेस्तरां से निकल रही थीं, सीढ़ियां उतर रही थीं और कुछ लोगों ने ऐसा घिनौना एंगल लिया जो किसी भी औरत के साथ नहीं होना चाहिए। एक नॉर्मल पल को गंदी सनसनी बना दिया गया।
ये व्यूज की भूख नहीं, बेसिक इंसानियत की बात है। हर महिला को सम्मान और निजता का हक है। मैं हमेशा पैपराजी भाइयों का साथ देता हूँ, फोटो खिंचवाता हूँ, लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर लाइन खींचें। हर चीज को शूट करने की जरूरत नहीं। थोड़ी शर्म और संवेदना रखिए। हार्दिक की इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने जमकर तारीफ की। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी स्टोरी रिपोस्ट कर सपोर्ट किया। जस्मीन ने खुद अभी कुछ नहीं कहा है, पर उनकी इंस्टा स्टोरी पर एक काली स्क्रीन के साथ टूटा हुआ दिल इमोजी दिखा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले हार्दिक का यह गुस्सा दिखाता है कि मैदान के बाहर भी वे कितनी शिद्दत से अपने लोगों की रक्षा करते हैं।
