कालाबाजारी, खाद की किल्लत और धान खरीद में बाटीदारों के अधिकारों को नजरअंदाज न करे सरकार : पटेल

भोपाल। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी आरबी सिंह पटेल ने राज्य की मोहन सरकार से किसान हित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर हो रही अव्यवस्थाओं के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो किसी भी तरह उचित नहीं है। पटेल ने कहा कि प्रदेश के कई धान क्रय केंद्रों पर किसानों की ट्रॉलियों को यह कहकर वापस कर दिया जा रहा है कि उनका धान खरीदने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार किसानों के साथ सरासर अन्याय है और इससे भ्रष्टाचार की आशंका भी नजर आती है। आर.बी. सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र की NDA  सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  किसानों की खुशहाली के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, लेकिन क्रय केंद्रों पर बैठा स्टाफ किसानों को अपमानित कर रहा है और उनसे सुविधा शुल्क जैसी अनुचित अपेक्षाएं रख रहा है। उन्होंने इसे अस्वीकार्य बताया।

ये भी पढ़े

भारतीय राजनीति में उपनामों की परंपरा

पटेल ने मांग की कि जो किसान बटाई पर खेती करते हैं, उन्हें भी क्रय केंद्रों और मंडियों में पंजीकरण की सुविधा दी जाए, ताकि उनका धान भी सरकारी दर पर खरीदा जा सके। उन्होंने कहा कि बाटीदार भी किसान का ही हिस्सा हैं और उन्हें अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि धान कटने के बाद रबी की बुवाई और फसल वृद्धि के लिए खाद की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। ऐसे समय में खाद की किल्लत किसानों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए। पटेल ने निवेदन करते हुए कहा कि खाद की कालाबाज़ारी पर रोक लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो किसान सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपना दल (एस) किसानों के मुद्दों को लेकर पूरी तरह सजग है और उनकी समस्याओं को उठाना पार्टी का कर्तव्य है।

homeslider Madhya Pradesh

कैबिनेट बैठक के बीच फूड पॉइजनिंग से तीन की मौत, पांच की हालत नाजुक

भोपाल।  मध्य प्रदेश के विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में उस वक्त कोहराम मच गया जब सोमवार देर रात एक निजी होटल में डिनर करने के कुछ घंटे बाद ही आठ कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर सभी को ग्वालियर के जयारोग्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर […]

Read More
homeslider Madhya Pradesh

जहरीला कफ सीरप कांड : CM का फरमान मिलते ही एक्शन में आए अफसर

पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव ने की विशेष प्रेसवार्ता ए अहमद सौदागर लखनऊ। मध्यप्रदेश में बीते दिनों ज़हरीले कफ सीरप पीने से हुई मौत के मामले में फरार चल रहे वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल, बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह व अमित की गिरफ्तारी के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा […]

Read More
accidents Madhya Pradesh

मप्र: रायसेन में 50 साल पुराना पुल अचानक ढहा,MPRDC की लापरवाही पर बवाल

लखनऊ | मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बरेली-पिपरिया स्टेट हाइवे-19 पर नयागांव के पास करीब 50 साल पुराना पुल अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत भोपाल रेफर कर दिया गया […]

Read More